Game Changer Star Cast Fee: साल 2024 साउथ फिल्मों के लिए काफी खास रहा है। चाहे वो महाराजा, कल्कि 2898 एडी, आवेशम ये पुष्पा 2 फिल्म हो। इन फिल्मों ने दर्शकों के बीच और बॉक्स ऑफिस पर काफी बज बना कर रखा है। अब साल 2025 में साउथ की कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में एंट्री करने के लिए तैयार हैं। इस लिस्ट में राम चरण और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गेम चेंजर’ का नाम भी शामिल है। जी हां, इस फिल्म के रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। राम चरण भी जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं और खूब बिजी चल रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म के लिए राम चरण और कियारा आडवाणी के साथ बाकी की स्टारकास्ट ने कितनी फीस वसूली है।
राम चरण और कियारा आडवाणी वसूले कितने पैसे?
राम चरण और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। शंकर के डायरेक्शन में बनी मोस्ट अवेटेड फिल्म में शानदार स्टार कास्ट के साथ-साथ उनकी भारी भरकम फीस भी सुर्खियां बटोर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म गेम चेंजर के लिए राम चरण के वेतन में कटौती की गई है। फिल्म की रिलीज में काफी देरी की वजह से एक्टर को 65 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपनी परफॉर्मेंस के लिए 5–7 करोड़ रुपये की फीस ली है।
View this post on Instagram
स्टारकास्ट की फीस
फिल्म ‘गेम चेंजर’ में लीड रोल निभाने वाले स्टार्स के अलावा बाकी के लोगों ने भी भारी रकम ली है। फिल्म में अंजली ने अपने रोल के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। एसजे सूर्या ने फिल्म में अपना रोल निभाने वाले सूर्या ने 7 करोड़ रुपये की फीस ली है। जयरामन ने इस प्रोजेक्ट के लिए 1.5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। सुनील ने इस फिल्म के लिए 75 लाख रुपये चार्ज किए हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: OTT पर नहीं हुईं रिलीज साल 2024 की ये बड़ी फिल्में
फिल्म का बजट
फिल्म ‘गेम चेंजर’ के बजट की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म को शुरुआत में 250-300 करोड़ से बनाया जाना था। लेकिन इसका बजट बढ़ता गया और ये 450 करोड़ तक पहुंच गया। फिल्म के एक-एक गाने पर तगड़ा खर्चा किया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाएगी। देखना होगा कि पुष्पा 2 की तरह बड़े बजट में बनी यह फिल्म हिट होती है या फ्लॉप।
यह भी पढ़ें: अविनाश की मां ने शादी को लेकर कही ये बात, क्या ईशा बन पाएंगी मिश्रा परिवार की बहू?