Friday, 5 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘मालिक’ से ‘कुली’ तक, OTT पर देखें ये हिट फिल्में और वेब सीरीज

राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ आज ओटीटी पर आ चुकी है। इसके साथ ही रजनीकांत की ‘कुली’ और मलयालम क्राइम थ्रिलर ‘कम्मट्टम’ भी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देखी जा सकती हैं। सभी शो और फिल्में अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स जैसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जी5 पर स्ट्रीम हो रही हैं। आइए जानते हैं इनकी पूरी लिस्ट…

OTT Release This September: ओटीटी लवर्स के लिए इस वीकेंड अच्छी खबर है! इस हफ्ते कई हिट फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो गई हैं। लिस्ट में शामिल हैं राजकुमार राव की ‘मालिक’, जो अब प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है, और वेडनेसडे सीजन 2, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। इसके अलावा, रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ भी जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। आइए जानते हैं इस महीने आप ओटीटी पर किन फिल्मों और सीरीज को देख सकते हैं।

Maalik

राजकुमार राव की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मालिक’ 11 जुलाई 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी जहां इसे दर्शकों से मिक्स्ड
रिव्यू मिले थे। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 24.05 करोड़ रुपए कमाए और वर्ल्डवाइड के मामले में 28.65 करोड़ रुपए की कमाई अपने नाम की थी।अब ये फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है। फिल्म आज यानी 5 सितंबर को ‘अमेजन प्राइम प्राइम वीडियो’ पर स्ट्रीम हो गई है। इस फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर, सौरभ शुक्ला और सौरभ सचदेवा जैसे कलाकार नजर आए।

Inspector Zende

कॉमेडी थ्रिलर फिल्म ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ आज यानी 5 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी इंस्पेक्टर मधुकर जेंडे की भूमिका निभा रहे हैं। उनके साथ गिरिजा ओक, जिम सर्भ और सचिन खेड़ेकर जैसे कलाकार भी नजर आए हैं। फिल्म में डार्क ह्यूमर और थ्रिलर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन दर्शकों को देखने को मिलता है।

Queen Mantis

‘क्वीन मेंटिस’ एक कोरियन टेलीविजन सीरीज है जो 6 सितंबर को ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज होने वाली है। इसमें गो ह्यून-जंग और जांग डोंग-यून लीड किरदार निभा रहे हैं। दर्शकों को फिल्म में जबरदस्त एक्शन और मिस्ट्री का धमाकेदार डोज देखने को मिलने वाला है। इसकी कहानी एक पुलिस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका रोल जांग डोंग-यून निभा रहे हैं। ब्यून यंग-जू के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में आठ एपिसोड होंगे।

Coolie

रजनीकांत की एक्शन फिल्म ‘कुली’ इसी साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में थलाइवा के साथ सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी और उपेंद्र राव भी नजर आए। आमिर खान ने इस फिल्म में कैमिया किया है। रिलीज के बाद फिल्म को ऑडियंस से रिव्यू मिले थे। कुछ लोगों ने रजनीकांत के दमदार एक्शन और स्टारकास्ट की तारीफ की, तो कुछ को कहानी उतनी खास नहीं लगी।हालांकि इन सब के बाद ये फिल्म 11 सितंबर को ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर स्ट्रीम होने वाली है।

इसके अलावा, सीरीज ‘द रनअराउंड्स’ 1 सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है और ‘वेडनेसडे सीजन 2’ 3 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है। इसी लिस्ट में अगली सीरीज है मलयालम क्राइम थ्रिलर ‘कम्मट्टम’, जो 5 सितंबर को ‘जी 5’ पर स्ट्रीम हुई है। इन सभी शो में दर्शकों को एक्शन, थ्रिल और रोमांच का भरपूर मजा मिलेगा।

First published on: Sep 05, 2025 07:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.