Friday, 12 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Rajinikanth को एक्स दामाद ने ‘थलाइवा’ तो पीएम मोदी ने कहा ‘थीरु’, सोशल मीडिया पर आई बर्थडे विश की बाढ़

Rajinikanth 75th Birthday: भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत का आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर उन्हें पीएम मोदी से लेकर अपने एक्स दामाद धनुष तक ने जन्मदिन की बधाई दी.

Rajinikanth 75th Birthday
सुपरस्टार रजनीकांत का आज है जन्मदिन

Rajinikanth 75th Birthday: भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत का आज जन्मदिन है. इस साल थलाइवा अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. रजनीकांत एक ऐसे स्टार हैं, जो 74 साल की उम्र में भी सोलो ब्लॉकबस्टर फिल्में दे रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले रजनीकांत की फैन फॉलोइंग कश्मीर से लेकर रामेश्वरम् तक फैली हुई है. जिसमें बड़े-बड़े स्टार्स से लेकर आम आदमी तक शामिल हैं. उनके इस खास दिन पर उन्हें कई लोगों ने जन्मदिन की बधाई दी है. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर रजनीकांत के एक्स दामाद धनुष और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन शामिल हैं.

धनुष का बर्थडे विश पोस्ट वायरल

रजनीकांत के एक्स दामाद धनुष का बर्थडे विश पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अपनी इस पोस्ट में धनुष ने रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो थलाइवा.’ इसके साथ उन्होंने कुछ प्यारी सी इमोजी भी शेयर की. मालूम हो कि धनुष पहले रजनीकांत के दमाद थे. उन्होंने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी, लेकिन साल 2024 में उनका तलाक हो गया.

पीएम मोदी ने कहा ‘थिरु’

धनुष के अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘थिरु रजनीकांत जी को उनके 75वें जन्मदिन के खास मौके पर बधाई. उनकी फिल्मों और काम ने कई पीढ़ियों को आकर्षित किया है. उनके काम में अलग-अलग रोल और जॉनर शामिल हैं, जो लगातार नए बेंचमार्क सेट करते हैं. उन्होंने फिल्मों की दुनिया में 50 साल पूरे किए हैं. उनकी लंबी और हेल्दी जिंदगी के लिए प्रार्थना करता हूं.’

मोहनलाल ने कहा, “एक्स्ट्राऑर्डिनरी”

मलयालम सिनेमा के मेगास्टार मोहनलाल ने भी रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘प्यारे रजनीकांत सर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. सिनेमा में आपके 50 शानदार साल पूरे होने पर, अपनी वैल्यू, ताकत और एक्स्ट्राऑर्डिनरी स्पिरिट से पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद. भगवान आपको हमेशा शांति, अच्छी सेहत और बेशुमार खुशी दे.’

उम्र को मात दे दे…

वहीं, तामिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने लिखा, ‘रजनीकांत: एक ऐसा चार्म जो उम्र को मात दे दे! एक ऐसी प्रेजेंस जो स्टेज पर आते ही सबको खुश कर देती है! एक ऐसा दिल जो धोखेबाज नहीं है और अंदर से नहीं बल्कि बाहर से बोलता है! मेरे दोस्त सुपरस्टार रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं!’

First published on: Dec 12, 2025 11:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.