Thursday, 17 April, 2025

---विज्ञापन---

राजेश-डिंपल की नातिन नाओमिका भी दिखेंगी फिल्मों में? मैडॉक फिल्म्स पार्टी में दिखी झलक

मैडॉक फिल्म्स पार्टी में राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की नातिन नाओमिका सरन के शामिल होने के बाद उनकी खूबसूरती और अदब को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। वहीं अब सवाल ये है कि क्या वह बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं।

Naomika Saran
Naomika Saran

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की नातिन नाओमिका सरन इन दिनों अपने स्टाइल और लुक्स को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी मां रिंकी खन्ना अब लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। लेकिन उनकी बेटी का रेयर अपिरियंस सोशल मीडिया पर चर्चा बन जाता है। बीते दिन वह अपनी नानी डिंपल कपाड़िया के साथ मैडॉक फिल्म्स पार्टी में नजर आईं, जहां उनकी खूबसूरती ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। अब सवाल है कि वह बॉलीवुड में डेब्यू कब करेंगी।

मैडॉक फिल्म्स की पार्टी में नजर आईं नाओमिका

7 अप्रैल की शाम को नाओमिका सरन अपनी नानी डिंपल कपाड़िया के साथ मैडॉक फिल्म्स की 20वीं एनिवर्सरी पार्टी में नजर आईं। इस दौरान दोनों का स्टाइलिश अंदाज देखने लायक था। 67 साल की उम्र में डिंपल ने ब्राउन और व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने स्टेटमेंट ज्वेलरी, खुले बालों और गॉगल्स के साथ स्टाइल किया था। वहीं, नाओमिका ने ब्लैक बॉडी हगिंग ड्रेस में गॉर्जियस लग रही थीं। उन्होंने ब्लैक ड्रेस के साथ गोल्डन स्टेटमेंट ज्वेलरी, ब्लैक पर्स और ब्लैक हील्स कैरी की थी। उनका ग्लॉसी मेकअप और खुले बाल उनके लुक को कम्प्लीट कर रहे थे। जैसे ही उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, लोग उनकी तारीफ करते नहीं थम रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सोशल मीडिया पर हुईं ट्रेंड

नाओमिका की फोटोज पर फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। कोई उनको, “क्यूट” बता रहा था तो किसी ने कहा, “गॉर्जियस लग रही हैं!” कुछ यूजर्स ने उनकी तुलना मौसी ट्विंकल खन्ना से की, तो वहीं किसी ने कहा कि उन्हें अपने नाना राजेश खन्ना की आंखें मिली हैं।

बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा में नाओमिका

रिपोर्ट्स के मुतबिक नाओमिका सरन जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं। ‘पीपिंग मून डॉट कॉम’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिनेश विजन के बैनर मैडॉक फिल्म्स के तहत एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बनने जा रही है, जिसमें नाओमिका लीड रोल में नजर आ सकती हैं। उनके अपोजिट नजर आएंगे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। आने वाले दिनों में अब देखना होगा कि वह बड़े पर्दे पर कब नजर आ सकती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmymantra Media (@filmymantramedia)

यह भी पढे़ं:  अल्लू अर्जुन के 43वें बर्थडे पर परिवार ने काटा केक, सामने आई तस्वीर

कहां रहती हैं नाओमिका सरन की मां रिंकी खन्ना?

बता दें कि नाओमिका की मां रिंकी खन्ना अब एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाकर रखी है। वहीं इस समय वह लंदन में रहती हैं। उनका बॉलीवुड करियर ज्यादा लंबा नहीं चला, लेकिन अब उनकी बेटी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार नजर आ रही हैं।

यह भी पढे़ं: जब अल्लू अर्जुन ने अपने फोबिया पर की खुलकर बात, जानें ‘पुष्पा’ की पर्सनल लाइफ की दिलचस्प बातें

First published on: Apr 08, 2025 11:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.