इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें अजय देवगन की ‘रेड 2’ और मौनी रॉय की ‘द भूतनी’ शामिल हैं। दोनों ही फिल्मों के रिलीज के बाद दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन अब तक की कमाई को देखें तो ‘रेड 2’ ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया है। वहीं ‘द भूतनी’ ने कमाई के मामले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है।
‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को ‘रेड 2’ ने जोरदार उछाल दिखाया है। रिलीज के तीसरे दिन फिल्म ने 19 करोड़ रुपये की कमाई की। शुक्रवार के मुकाबले करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। खासकर महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है।
कम बजट में बड़ा मुनाफा
‘रेड 2’ को 100 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। इस फिल्म के बजट को बाकी के फिल्मों के मुकाबले कम ही माना जा रहा है। ऐसे में फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार और कुमार मंगत के लिए यह सौदा काफी फायदे का साबित हो रहा है। बता दें कि फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब नजरें रविवार के कलेक्शन पर टिकी हैं, जिससे अनुमान है कि फिल्म वीकेंड तक करीब 70 करोड़ रुपये कमा सकती है। नॉर्थ इंडिया में भी फिल्म की पकड़ मजबूत हो रही है, जिससे साफ है कि यह फिल्म लंबी रेस तय कर सकती है।
‘द भूतनी’ की चिंताजनक हालत
वहीं दूसरी तरफ अगर देखें तो संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी की फिल्म ‘द भूतनी’ दर्शकों को थिएटर तक खींचने में असफल रही है। तीसरे दिन फिल्म ने सिर्फ 55 लाख रुपये की कमाई की है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 65 लाख और दूसरे दिन 62 लाख रुपये की कमाई की थी। तीन दिनों में फिल्म सिर्फ 1.82 करोड़ रुपये ही कमा पाई है।
यह भी पढ़ें: Netflix पर सबसे ज्यादा देखी जा रहीं ये 5 फिल्में, ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 1 कौन?
फिल्म के बजट पर भारी घाटा
‘द भूतनी’ का बजट करीब 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म के बजट को ध्यान में रखते हुए और मौजूदा कमाई को देखते हुए भारी नुकसान की ओर इशारा करता है। एक तरफ जहां फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ ने तीसरे दिन तक 5.2 करोड़ रुपये, और ‘लवयापा’ ने 4.55 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं ‘द भूतनी’ इन फिल्मों के मुकाबले काफी पीछे रह गई है। फिल्म को लेकर एक्टर नवनीत मलिक ने इसे ‘स्त्री’ जैसी फिल्म बताया था। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन बिलकुल उल्टा ही दिख रहा है।
यह भी पढ़ें: अधूरी रह गई Arjun Kapoor की दादी की ये इच्छा, वायरल पोस्ट से मिला हिंट!