---विज्ञापन---

Babil Khan की वीडियो पर क्या बोले Raghav Juyal और Siddhant Chaturvedi? इंस्टा पर पोस्ट किया शेयर

बाबिल खान की इमोशनल वीडियो पर राघव जुयाल और सिद्धांत चुतर्वेदी ने रिएक्ट किया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर दोनों ने क्या कुछ कहा?

Raghav Juyal-Siddhant Chaturvedi on Babil Khan: बॉलीवुड एक्टर बाबिल खान अपनी इमोशनल वीडियो को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। उनके इस वीडियो पर उनकी फैमिली ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। साथ ही बताया कि उनकी वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। वहीं अब बाबिल के बयान के बाद राघव जुयाल और सिद्धांत चतुर्वेदी ने उनके पक्ष में पोस्ट शेयर कर उनके सपोर्ट किया है। आइए आपको भी बताते हैं राघव और सिद्धांत ने क्या कुछ कहा?

यह भी पढ़ें: Babil Khan के रोने वाले वीडियो पर परिवार ने तोड़ी चुप्पी, बयान जारी कर बताई सच्चाई

राघव और सिद्धांत ने किया सपोर्ट

बाबिल की फैमिली ने उनकी वीडियो पर सफाई देते हुए कहा था कि वो मेंटली बहुत परेशान हैं और टफ समय से जूझ रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपनी वीडियो में जिन भी सेलेब का नाम लिया वो पॉजीटिव वे में था। वहीं अब राघव और सिद्धांत ने फैमिली के स्टेटमेंट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर बाबिल को सपोर्ट किया है।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की शेयर

राघव ने फैमिली की ऑफिशियल स्टेटमेंट को अपने इंस्टा पर पोस्ट किया। साथ ही कैप्शन में लिखा कि बाबिल मेरी फैमिली है और मैं हमेशा उसके साथ हूं। चाहे कुछ भी हो जाए। वहीं दूसरी ओर सिद्धांत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बाबिल की एक छोटी सी क्लिप शेयर की। इसमें बाबिल बोल रहे हैं कि मुझे इतिहास लिखना है, किताब नहीं। वहीं सिद्धांत ने इसे वीडियो के ऊपर कैप्शन में भी लिखा। साथ ही उन्होंने फैमिली के ऑफिशियल स्टेटमेंट को भी अपनी स्टोरी पर शेयर किया।

मीडिया से सिद्धांत की अपील

सिद्धांत चुतर्वेदी ने स्टोरी पर एक और पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने कहा कि मैं आमतौर पर अपने और अपने सहकर्मियों के बारे में कभी भी बकवास नहीं लिखता, लेकिन यह पर्सनल है। तो मैं इंटरनेट के सभी Redditors, गॉसिप कॉलम और मीडिया पोर्टलों को ये कहना चाहूंगा कि अब ये सब बंद करें। हम प्यार करने के लिए भी नफरत करना पसंद करते हैं। क्या हम इसी स्थिति तक पहुंच गए हैं? हम सभी आपकी स्क्रीन पर ड्रामा लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। तो यहां नाटक की तलाश करना बंद करें।

रोते हुए शेयर की थी वीडियो

बता दें बाबिल ने आज सुबह रोते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। इसमें उन्होंने बॉलीवुड को फेक बताया। साथ ही अनन्या पांडे, राघव जुयाल, सिद्धांत चतुर्वेदी, शनाया कपूर, आदर्श गौरव और अर्जुन कपूर का नाम अपनी वीडियो में लेते हुए कहा कि ये सब बहुत रूड हैं। हालांकि बाद में उन्होंने वीडियो के साथ-साथ अपना इंस्टाग्राम भी डिलीट कर दिया।

यह भी पढ़ें: क्या सचिन की लाडली सारा को फिर हुआ प्यार? क्रिकेटर से ब्रेकअप के बाद अब एक्टर से जुड़ा नाम

First published on: May 04, 2025 07:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.