Radhakrishnan Chakyat Passed Away: सिनेमा जगत से एक दुखद खबर सामने आई है, जाने माने एक्टर और फोटोग्राफर का निधन हो गया है। इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और लोग सोशल मीडिया पर दुख जता रहे है। मशहूर फोटोग्राफर और फिल्म ‘चार्ली’ के एक्टर राधाकृष्णन चाक्यत ने 53 साल की उम्र में हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है।
यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf Review: Maddock ने कराई टाइम लूप की सैर, इमोशन और ह्यूमर से भरी है ये फैमिली एंटरटेनर
नहीं रहें राधाकृष्णन चाक्यत
फेमस फोटोग्राफर और एक्टर राधाकृष्णन चाक्यत की पिक्सेल विलेज टीम ने उनके निधन की पुष्टि की है। पिक्सेल विलेज टीम ने उनके निधन की खबर की पुष्टि करते हुए लिखा है,‘हम दुखी मन से अपने टीचर, दोस्त और मोटिवेटर राधाकृष्णन चाक्यत के निधन की खबर दे रहे हैं। वह फोटोग्राफी की जर्नी में हमारे गाइड थे।’ बता दें कि पिक्सेल विलेज के फाउंडर भी राधाकृष्णन चाक्यत ही थे।

दुलकर सलमान ने जताया दुख
राधाकृष्णन चाक्यत के निधन से मलयालम फिल्म जगत को गहरा झटका लगा है, क्योंकि लंबे समय से वो इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे। चार्ली फिल्म एक्टर दुलकर सलमान ने उनके निधन पर शोक जताया है और इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है। सलमान ने राधाकृष्णन की एक फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हमारा समय और साथ में बातचीत हमेशा मेरे साथ रहेगी।’

मलयालम इंडस्ट्री दौड़ी शोक की लहर
मलयालम सिनेमा में राधाकृष्णन ने काफी काम किया है, ऐसे में उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में मातम पसरा गया है। मलयालम फिल्म से जुड़े सेलेब्स उनके निधन की खबर सुनकर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं और उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कुक ने राजकुमार राव की पत्नी संग किया कुछ ऐसा, एक्टर बोले- ‘अपना बैग पैक कीजिए और…’