तेलुगु सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण इन दिनों अपनी फिल्मों को जल्द पूरा करने में जुटे हैं। ‘हरि हर वीरा मल्लू’ और ‘ओजी’ की शूटिंग पूरी करने के बाद अब वो डायरेक्टर हरीश शंकर की फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में तेजी से हो रही है और इसमें श्रीलीला लीड रोल में हैं, लेकिन फिल्म में राशि खन्ना के होने की भी खबर सामने आई है।
राशि खन्ना कर रही हैं कमबैक
फिल्म से जुड़ी ताजा खबर यह है कि अभिनेत्री राशि खन्ना भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ चुकी हैं। वह फिल्म में दूसरी हीरोइन की भूमिका निभा रही हैं। ये एक पुलिस ड्रामा फिल्म है और राशि को इसमें पवन कल्याण के साथ रोमांटिक रोल करने का भी मौका मिलेगा। राशि खन्ना पिछले कुछ समय से तेलुगु सिनेमा से दूर रही हैं। 2022 के बाद उनकी कोई भी तेलुगु फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। इस वजह से उन्होंने तमिल फिल्में जैसे थिरुचित्रम्बलम और संगथमिजन की ओर रुख किया था, जो ओटीटीप्ले प्रीमियम पर देखी जा सकती हैं, लेकिन अब ‘उस्ताद भगत सिंह’ के जरिए वह दोबारा तेलुगु इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं। इस फिल्म को लेकर राशि काफी उत्साहित हैं। उन्होंने फिल्म साइन करने के दो दिन बाद ही शूटिंग शुरू कर दी थी। इससे पहले वह हाइपर और बंगाल टाइगर जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जो अब जियो सिनेमा पर उपलब्ध हैं।
पवन कल्याण और हरीश शंकर की हिट जोड़ी फिर साथ
डायरेक्टर हरीश शंकर इससे पहले पवन कल्याण के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म गब्बर सिंह बना चुके हैं। इस फिल्म ने श्रुति हासन के करियर को नई ऊंचाई दी थी। अब दर्शकों को उम्मीद है कि राशि खन्ना के करियर को भी ये फिल्म नया मोड़ दे सकती है।
उस्ताद भगत सिंह को मैथरी मूवी मेकर्स बड़े पैमाने पर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसका संगीत मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद दे रहे हैं, जो पुष्पा और जुलायी जैसे सुपरहिट गानों के लिए जाने जाते हैं।
ये भी पढ़ें- ‘Housefull 5’ में Sonam Bajwa की एक्टिंग पसंद आई? तो OTT पर देखें उनकी ये 5 बेस्ट मूवीज