Pushpa 2 Worldwide Collection: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2: द रूल का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बना हुआ है। दिन पर दिन फिल्म नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 1500 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। एक तरफ जहां स्त्री 2, एनिमल, जवान जैसी फिल्मों के सेट किए गए रिकॉर्ड को तोड़ कर आगे बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड अभी तक तोड़ नहीं पाई है।
वर्ल्डवाइड कमाई में 1500 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म
अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ 1500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म ने रिलीज के महज 15 दिनों में वर्ल्डवाइड 1508 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हर रोज करोड़ों का कलेक्शन करते हुए इतिहास रच रही है। फिल्म तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़, बांग्ला और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज की गई है।
COMMERCIAL CINEMA REDEFINED 🔥
HISTORY MADE AT THE BOX OFFICE 💥💥#Pushpa2TheRule collects 1508 CRORES GROSS WORLDWIDE – the fastest Indian Film to reach the mark ❤🔥#Pushpa2HitsFastest1500cr
Book your tickets now!
🎟️ https://t.co/tHogUVEOs1#Pushpa2#WildFirePushpa… pic.twitter.com/pBVENm1kDq— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) December 19, 2024
‘बाहुबली 2’ को ‘पुष्पा 2’ नहीं दे पाई मात
पुष्पा 2 की धांसू कमाई के बावजूद भी फिल्म में साल 2017 में बनी प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ को मात नहीं दे पाई है। ‘बाहुबली 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1788.06 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं पुष्पा 2 अभी सिर्फ 1500 करोड़ के क्लब में ही शामिल हुई है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली 2 को पछाड़ने के अभी करीब 250 करोड़ रुपए बिजनेस करना बाकी है।
‘पुष्पा 2’ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 ने पहले दिन 282 करोड़ कमाने वाली पुष्पा 2 ने दूसरे दिन 134.63 करोड़, तीसरे दिन 159.27 करोड़, चौथे दिन 204.52 करोड़, पांचवें दिन 101.35 करोड़, छठे दिन 80.74 करोड़, सातवें दिन 69.03 करोड़, आठवें दिन 54.09 करोड़, नौवें दिन 49.31 करोड़, 10वें दिन 82.56 करोड़, ग्याहरवें दिन 104.24 करोड़, बाहरवें दिन 45.01 करोड़ का कलेक्शन किया था। तेरवे दिन फिल्म ने 23.35 करोड़ का कलेक्शन किया। चौदवें दिन 20.55 करोड़ रुपये वहीं पंद्रवें दिन फिल्म ने 10.95 करोड़ का कलेक्शन किया।