Pushpa 2 Controversy: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है, फिल्म ने हफ्ते भर के अंदर ही 600 करोड़ का आकंड़ा पार कर दिया है। फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड बनाए जा रही है और पुराने तोड़ते जा रही है। लेकिन इस बीच फिल्म को लेकर विवाद भी बढ़ते ही जा रहे हैं, फिल्म की रिलीज के बाद अल्लू अर्जुन के थियेटर आने पर भगदड़ मच गई थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे और एक महिला की मौत हो गई थी। इसके अलावा फिल्म की टिकटों को लेकर भी काफी कंट्रोवर्सी हुई और अब एक बार फिर चर्चा में फिल्म में ‘शेखावत’ नाम पर विवाद हो गया है, आइए बताते हैं कि आखिर फिल्म में ‘शेखावत’ कौन है।
कौन हैं ‘पुष्पा 2’ का ‘शेखावत’
‘पुष्पा 2 द रूल’ में अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पाराज’ के रोल में लोगों ने बहुत पसंद किया है और फिल्म के विलेन फहाद फासिल को भी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। फहाद फासिल ‘पुष्पा 2 द रूल’ में एसपी भंवर सिंह शेखावत का रोल निभा रहे हैं। ‘पुष्पा 2’ में शेखावत को नेगेटिव रोल में दिखाया गया है और अपनी एक्टिंग से एक्टर फहाद ने इस रोल में जान फूंक दी है। मूवी लवर्स को उनका रोल बहुत पसंद आया है और वो उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बिना ब्लाउज साड़ी ने Urfi Javed को दिया धोखा, कैमरे में कैद ऊप्स मोमेंट
क्यों भड़का राजपूत समाज?
‘पुष्पा 2’ की रिलीज के बाद मेकर्स पर राजपूत समाज भड़क उठा है और उन्होंने मेकर्स को धमकी तक दे डाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजपूत नेता राज शेखावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अल्लू अर्जुन की फिल्म के मेकर्स पर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘पुष्पा 2 द रूल में शेखावत का किरदार निगेटिव है। फिर से क्षत्रियों का अपमान, करणी सेना तैयार रहे। फिल्म के मेकर्स को जल्द ही पीटा जाएगा।’
पुष्पा 2 फ़िल्म मे “शेखावत” का नेगेटिव किरदार, फिर से क्षत्रियों का अपमान, तैयार रहे करणी सैनिक, जल्द फ़िल्म निर्माता की ठुकाई की जाएगी। @aajtak @ABPNews @ZeeNews @VtvGujarati @BBCBreaking @CNNnews18 @timesofindia @TimesNow @htTweets @EconomicTimes @FinancialTimes @JagranNews… pic.twitter.com/vsbm2r3OLL
— Dr. Raj Shekhawat (@IAMRAJSHEKHAWAT) December 8, 2024
मेकर्स को दी धमकी (Pushpa 2 Controversy)
राजपूत नेता राज शेखावत का कहना है कि फिल्म में शेखावत शब्द का बार-बार अपमाने ने राजपूत समुदाय के भी बेइज्जती की है। खबरों के अनुसार, उन्होंने मेकर्स से इस शब्द को फिल्म से हटाने के लिए कहा है, अगर वो ऐसा नहीं करते हैं, तो उनको बीच सड़क पर पीटने की धमकी भी दी गई है।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया इन्फलुएंसर Sunny Chopra ने गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, चंद मिनटों में तस्वीरें वायरल