Pushpa 2 Controversy: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज वाले दिन ही फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है। दरअसल, फिल्म को कई सिनेमाघरों में समय से पहले रिलीज किया गया है। इस मामले में जनता ने हल्ला करना और बवाल मचाना शुरू कर दिया। वहां मौजूद पुलिस को भीड़ पर लाठी चलानी पड़ी। इस लाठीचार्ज में कई लोगों के घायल होने की खबर भी आ रही है। वहां पहुंचे लोगों ने एक्शन लेने की मांग भी की है।
टिकट के बढ़े दाम
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पैन इंडिया फिल्म पुष्पा 2, 5 दिसंबर को रिलीज हो गई है। पहले दिन ही फिल्म कानूनी पचड़े में पड़ गई है। दरअसल, पुष्पा 2 को सिनेमाघरों में सुबह 6 बजे रिलीज होना था। लेकिन फिल्म को तीन घंटे पहले यानी कि रात को 3 बजे ही कई सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के टिकट की प्राइज में भी काफी बढ़ोतरी देखी गई है। जो टिकट 500 रुपए की थी उसे 1500 रुपए कर दिया गया। इस मामले में दर्शकों ने नाराजगी जताई है और एक्शन लेने की मांग की है। क्योंकि टिकट के पैसे बढ़ाना मतलब कानून के खिलाफ जाना है।
#WATCH | Telangana: Fans of actor Allu Arjun thronged the Sandhya theatre in Hyderabad ahead of the premiere show of his film ‘Pushpa 2: The Rule’ tonight. Police resorted to mild lathicharge to control the crowd. pic.twitter.com/jhRvfB7D3m
— ANI (@ANI) December 4, 2024
यह भी पढे़ं: Rajat Dalal और Avinash Mishra पर बाहर होने का खतरा, सलमान खान लेंगे फैसला
फैंस पर हुआ लाठीचार्ज
हैदराबाद सिनेमाघर से एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें खबर थी कि अल्लू अर्जुन थिएटर में फिल्म देखने आ रहे हैं। इस न्यूज़ से थिएटर के बाहर भारी संख्या में फैंस की भीड़ उमड़ी थी। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा। लाठी चार्ज होने पर कई लोगों की घायल होने की खबर आई है। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभी तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है, और उसके बारे में कोई ज्यादा जानकारी भी नहीं आई है।
I extend my heartfelt thanks to the Government of Andhra Pradesh for approving the ticket hike. This progressive decision demonstrates your steadfast commitment to the growth and prosperity of the Telugu film industry.
A special note of thanks to the Hon’ble @AndhraPradeshCM,…
— Allu Arjun (@alluarjun) December 2, 2024
फिल्म रिलीज ने फैंस को किया निराश
फिल्म के निर्माता पहले इसे 2D और 3D दोनों वर्जन में रिलीज करने की योजना बना रहे थे। लेकिन अब सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि फिल्म का 3D वर्जन रद्द कर दिया गया है। इस फैसले से फैंस में निराशा है क्योंकि पहले से ही फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थीं।
यह भी पढे़ं: शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य और सोभिता धुलिपाला, सामने आईं तस्वीरें