Pushpa 2 Box Office Collection Day 2: रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की ने ओपनिंग डे की कमाई से बॉक्स ऑफिस हिला कर रख दिया था। फिल्म ने बंपर कमाई करके कई रिकॉर्ड बनाए। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन की तगड़ी एक्टिंग ने फैंस को हैरान कर दिया। वहीं रश्मिका मंदाना को श्रीवल्ली के रोल में देखकर दर्शक एक्ट्रेस पर लट्टू हो गए। 5 दिसंबर को रिलीज हुई पुष्पा 2 का पूरे देश में बज बना हुआ है। इसी बीच आइए जानते हैं कि फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन कितनी कमाई की है।
पुष्पा 2 की कमाई में आई गिरावट
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 ने ओपनिंग डे पर कमाई करके कई फिल्मों के बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े हैं। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 164.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म को पहले दिन ही 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार होते देख लोगों का दिमाग चकरा गया था। इसके बाद पुष्पा 2 की कमाई में दूसरे दिन 45.14 फीसदी की गिरावट देखी गई। फिर भी फिल्म ने दूसरे दिन धांसू कलेक्शन किया है।
यह भी पढे़ं: Raj kapoor से दुखी क्यों रहते थे सिंगर? लता मंगेशकर ने रिवील की थी वजह
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 ने दूसरे दिन सिर्फ 90.1 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस कलेक्शन में फिल्म ने तेलुगू वर्जन ने 27.1 करोड़ रुपये, हिंदी वर्जन ने 55 करोड़ रुपये, तमिल वर्जन ने 5.5 करोड़ रुपये, कन्नड़ वर्जन ने 0.6 करोड़ रुपये और मलयालम वर्जन ने 1.9 करोड़ रुपये की कमाई की है।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
अल्लू अर्जुन की फिल्म हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने एनिमल, RRR, कल्कि, जवान, स्त्री 2 से लेकर की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं।
यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18 से बाहर हुईं Shalini Passi, विनर का नाम किया रिवील