Pushpa 2 BO Collection Day 10: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर लगातार बज बढ़ते हुए ही नजर आ रहा है। पैन इंडिया फिल्म की कमाई ने एनिमल से लेकर RRR, कल्कि, जवान, स्त्री 2 तक बड़ी फिल्मों के सेट किए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके बाद भी फिल्म की कमाई जारी है। वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 ने 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और लगातार फिल्म की कमाई बढ़ती ही जा रही है। बीच में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में थोड़ी गिरावट जरूर देखी गई थी लेकिन फिल्म की एक बार फिर अपनी स्पीड पर वापिस आ गई है। आइए जानते हैं फिल्म की दसवें दिन की कमाई।
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10
Scanilk की रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा 2 ने रिलीज के दसवें दिन 62.3 करोड़ रुपाए का कलेक्शन किया है। फिल्म की कमाई में करीब दोगुना उछाल देखने को मिला। दसवें दिन के कलेक्शन में फिल्म ने तेलुगू वर्जन ने 13 करोड़ रुपये, इसमें हिंदी वर्जन ने 46 करोड़ रुपये, तमिल वर्जन ने 2.5 करोड़ रुपये, कन्नड़ वर्जन ने 0.45 करोड़ रुपये और मलयालम वर्जन ने 0.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म का टोटल इंडियन कलेक्शन 824.5 करोड़ रुपये हो गया है।
पुष्पा 2 कमाई
अब तक की कमाई पुष्पा 2 की कमाई
पहला दिन- 164.25 करोड़ रुपये
दूसरा दिन- 93.8 करोड़ रुपये
तीसरा दिन-119.25 करोड़ रुपये
चौथा दिन- 141.05 करोड़ रुपये
पांचवां दिन- 64.45 करोड़ रुपये
छठा दिन- 54.4 करोड़ रुपये
सातवें दिन- 43.35 करोड़ रुपये
आठवां दिन-37.45 करोड़ रुपये
नौवां दिन- 36.4 करोड़ रुपये
दसवें दिन- 62.3 करोड़ रुपये
टोटल कलेक्शन- 824.5 Cr करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की हैरान करने वाली रैंकिंग आई सामने, जानें टॉप 5 कौन
साल की सबसे हिट फिल्म
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 के टोटल बजट की बात करें तो फिल्म को 500 करोड़ रुपये में बनाया गया है। साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं जैसे सिंघम अगेन, स्त्री 2, देवरा और कल्कि लेकिन सबसे ज्यादा का कलेक्शन अल्लू अर्जुन की फिल्म का हुआ है।
यह भी पढ़ें: ‘खून चूसने के लिए बॉडी ढूंढती है..’ बिग बॉस 18 में कशिश ने चाहत पर किए भद्दे कॉमेंट, पार की हदें