Singer Baaz Saran Arrested: पंजाबी सिंगर बाज सरन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। पिछले करीब 10 साल से फरार चल रहे सिंगर बीते दिन बुधवार को आखिरकार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी ड्रग्स केस को लेकर की गई है। बता दें कि साल 2016 में 36.150 किलोग्राम अफीम की जब्ती से जुड़ा एक केस सामने आया था, जिसकी जांच में बाज सरन का नाम भी प्रकाश में आया था। उस वक्त अफीम को जब्त करने के बाद बाज सरन को भगोड़ा घोषित कर दिया था। आइए जानते हैं पूरा मामला…
2016 में किया गया था भगोड़ा घोषित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाज सरन को बीते बुधवार को NCB ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। NCB की चंडीगढ़ जोनल यूनिट के अनुसार, सिंगर को साल 2016 में भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। NCB अधिकारियों का कहना है कि वह पिछले करीब 10 साल से अलग-अलग ठिकाने पर रह रहा था। यही नहीं अपना नाम तक बदल रहा था जिससे गिरफ्तारी से बच सके।
NCB अधिकारियों ने रखा था इनाम
लंबे समय से बाज सरन की तलाश में जुटे NCB अधिकारियों ने इसी साल मई, 2025 में सिंगर के खिलाफ विवरण छपवाया था। इसके अलावा सिंगर पर ईनाम तक रखा गया था, जिसमें जानकारी कही गई थी कि पता बताने वाले को 50,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। अगस्त के महीने में आकर NCB अधिकारियों को सफलता हासिल हुई और बीते दिन बुधवार को बाज सरन को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Shwetha Menon? जिनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला, सलमान खान से ‘खास’ कनेक्शन
कौन है बाज सरन?
बता दें कि बाज सरन हरियाणा के सिरसा का रहने वाला है, जिसका असली नाम जगसीर सिंह है। उसे काला के नाम से भी जाना जाता है। जिस वक्त बाज सरन को ड्रग्स के में आरोपी घोषित किया गया था, उसके बाद से ही वह भागा-भागा छिपता फिर रहा था। दिलचस्प बात ये है कि इसी दौरान उसने अपना नाम बदलकर बाज सरन रखा और सिंगर बन गया। उसके इंस्टाग्राम पर 33,000 के करीब फॉलोअर्स हैं। उसके पॉपुलर गाने ‘गल नी बानी’, ‘सरकारी कोठी’ और ‘लोडेड यार’ हैं।