Priyanka Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फिल्म को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया है कि वो किस तरह बॉलीवुड के एक दिग्गज डायरेक्टर के साथ काम करने के लिए बेताब थीं। अब न सिर्फ उन्होंने डायरेक्टर के नाम का खुलासा किया है, बल्कि अपने एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर का भी जिक्र किया है। दरअसल, प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘कमीने’ की रिलीज को हाल ही में 16 साल पूरे हुए हैं। अब उन्होंने इस मौके पर इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी कुछ यादें ताजा की हैं।
प्रियंका ने ‘कमीने’ के 16 साल पूरे करने पर किया पोस्ट
प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म ‘कमीने’ की कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते हुए एक लम्बा-चौड़ा नोट भी लिखा है। ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ‘स्वीटी भोपे। मैं दोस्ताना के लिए अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम के साथ मियामी, फ्लोरिडा में शूटिंग कर रही थी। एक शाम को जब हमने शूटिंग खत्म की, मैंने देखा विशाल भारद्वाज की मिस्ड कॉल आई है। क्या? मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहती थी और उस समय मेरी कमर्शियल इमेज की वजह से मुझे नहीं लगा था कि वो कभी मुझे कास्ट करेंगे।’
विशाल भारद्वाज के साथ काम करने की थी ख्वाहिश
प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा, ‘उन्होंने मुझे कहा कि वो मुझसे मिलना चाहते हैं और वो मिले। मुझे याद है, वो मुझे कहानी सुना रहे थे और मैंने कहा- ‘उसके लगभग 8 सीन हैं।’ और उन्होंने कहा- ‘हमारे इस पर काम करने से, ये आखिर में कुछ ज्यादा होगा। मुझ पर भरोसा करो।’ और मैंने किया। उन्होंने वादा किया था कि इस पार्ट को करने के बाद वो मेरी प्रशंसा में मेरे लिए कुछ अविश्वसनीय बनाएंगे। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो, मैं बस उनके साथ काम करने की लालची थी। कुछ साल बाद हमने 7 खून माफ की।’
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav का घर पर हुई फायरिंग पर आया पहला रिएक्शन, बताया कैसा है फैमिली का हाल?
शाहिद कपूर को प्रियंका चोपड़ा ने किया टैग
प्रियंका चोपड़ा ने आखिर में लिखा, ‘कमीने मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट रहेगी। मैंने विशाल भारद्वाज से बहुत कुछ सीखा, कैसे रिसर्च की जाती है, कैसे तैयारी होती है और पार्ट के लिए सरेंडर कर दो। शाहिद कपूर अपने डबल रोल में सेंसेशनल थे। अमोल गुप्ता को भुलाया नहीं जा सकता। मुबीना से मैं पहली बार सेट पर मिली थी। वो भी वक्त था। 16 साल पहले! सोचा कि मैं एक्सपीरियंस शेयर करूं। क्या आप में से किसी ने देखी है?’