Praveen Dabas Health Updates: बॉलीवुड एक्टर प्रवीण डबास बीते शनिवार यानी 21 सितंबर को एक्सीडेंट का शिकार हुए थे। इसके बाद उन्हें मुंबई अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया। वहीं हाल ही में एक्टर की हालात के बारे अपडेट मिली है। प्रवीण के एक्सीडेंट की खबर ने सबकी टेंशन बढ़ा दी थी। अब उनकी हेल्थ के बारे में मिली जानकारी से उनके परिवार और फैंस को राहत महसूस हुई है। आइए आपको भी उनकी हेल्थ से जुड़ी जानकारी बताते हैं।
प्रवीण की हालत कैसी?
जानकारी के अनुसार एक्टर अभी खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत स्थिर है। रिपोर्ट्स के अनुसार प्रवीण को सिर में कोई चोट नहीं लगी थी। एक्टर जब अस्पताल में भर्ती हुए तो उन्होंने घुटने और पीठ में दर्द की शिकायत दी थी। वहीं प्रवीण के चेहरे और सिर में कोई भी चोट नहीं लगी है। अभी उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।
प्रीति झंगियानी के पति हैं प्रवीण
वहीं इससे पहले उनकी पत्नी और मोहब्बतें एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ने भी जानकारी साझा की थी। उन्होंने बताया था कि प्रवीण को एक्सीडेंट के बाद बांद्रा के होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी पत्नी प्रीति झंगियानी भी उनके साथ ही अस्पताल में थीं।
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा को किस, मालती के साथ वीडियो कॉल… दिल छू लेगा Nick Jonas का कैमरा रोल
परिवार ने शेयर की थी जानकारी
प्रवीण की फैमिली ने एक बयान जारी कर कहा गया था कि हमें ये बताते हुए खेद है कि प्रवीण डबास को एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह शनिवार की सुबह कार एक्सीडेंट में चोटिल हो गए। इलाज के लिए उन्हें बांद्रा के होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इन फिल्मों में कर चुके काम
प्रवीण डबास कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। ‘खोसला का घोसला’, ‘मॉनसून वेडिंग’, और ‘माई नेम इज खान’ जैसी फिल्मों कर चुके हैं। उनकी पत्नी प्रीति झंगियानी भी टीवी एक्ट्रेस हैं। ‘मोहब्बतें’ से लोकप्रियता हासिल करने वाली प्रीति ने साल 2008 में प्रवीण डबास से शादी की थी।
यह भी पढ़ें: Diljit के फैंस के लिए खुशखबरी, सिंगर ने दिल्ली में एक और शो किया अनाउंस; ये दो शहर भी लिस्ट में शामिल