सोशल मीडिया स्टार मुस्कान शर्मा ना सिर्फ इंस्टाग्राम बल्कि यूट्यूब पर अपने वीडियो शेयर करती हैं। मुस्कान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है। मुस्कान शर्मा उस समय काफी चर्चा में आई थीं, जब उनका ब्रेकअप शादाब खान से हुआ था। लेकिन अब एक बार फिर मुस्कान सुर्खियों में आ गई हैं, मुस्कान ने सीक्रेट शादी कर ली है और उनके निकाह की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: नहीं रहे क्लासिक टीवी स्टार जे नॉर्थ, कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद ली अंतिम सांस
मुस्कान शर्मा ने किया गुपचुप निकाह
टेली मसाला की रिपोर्ट के मुताबिक, इंफ्लूएंसर मुस्कान शर्मा ने गुपचुप शादी कर ली है और उनके निकाह की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं। टेली मसाला ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें मुस्कान और उनके पति दोनों फोन में बच्चों के साथ सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं। मुस्कान शर्मा ने माथे पर खूब सारे सफेद फूलों की चादर पहनी हुई है और उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी है।
मुस्कान ने नहीं दी जानकारी
मुस्कान ने किसे अपना हमसफर बनाया है, फिलहाल उसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा अभी मुस्कान शर्मा की तरफ से उनकी शादी को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी भी सामने नहीं है। ऐसे में ई24 बॉलीवुड इस खबर की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन मुस्कान शर्मा के फैंस को उनके इस निकाह के वीडियो ने चौंका दिया है।
दुबई शिफ्ट हो गई हैं मुस्कान
मुस्कान शर्मा कुछ समय पहले ही दुबई शिफ्ट हो गई हैं और इस बारे में उन्होंने हाल ही में सना खान के पॉडकास्ट में भी बोला था। मुस्कान सोशल मीडिया पर अपने कई वीडियोज और फोटोज शेयर करती हैं। मगर उन्होंने अपने निकाह की अभी तक कोई फोटो और वीडियो नहीं शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: बेबी बंप दिखा गोविंदा की भांजी ने दी गुड न्यूज, शादी के 2 साल बाद बनेंगी मां