Wednesday, 17 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

लाल किले पर होने वाली रामलीला में पूनम पांडे बनेंगी मंदोदरी, आर्य बब्बर निभाएंगे रावण का किरदार

Luv Kush Ramleela: दिल्ली में होने वाला 'लव कुश रामलीला' की तैयारी शुरू हो गई है. इस थिएट्रिकल रामलीला में इस साल एक्ट्रेस पूनम पांडे और आर्य बब्बर भी होंगे शामिल.

Poonam Pandey and Arya Babbar in Luv Kush Ramlila
पूनम पांडे मंदोदरी और आर्य बब्बर रावण का किरदार निभाएंगे (photo source- instagram)

Poonam Pandey and Arya Babbar in Luv Kush Ramleela: लाल किले के मैदान पर हर साल होने वाला ‘लव कुश रामलीलाला’ दिल्ली के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण रामलीला प्रदर्शनों में से एक के माना जाना जाता है. जहां हर साल हजारों लोग रामायण की झलक देखने आते हैं. इसका आयोजन लव कुश रामलीला समिति द्वारा किया जाता है. इस साल ये रामलीला खास होने वाली है क्योंकि इस बार दर्शकों को रावण और मंदोदरी के किरदारों में बड़े सेलिब्रिटीज देखने को मिलने वाले हैं.

कौन निभाएंगी मंदोदरी का किरदार?

इस बार ‘लव कुश रामलीलाला’ में एक्ट्रेस पूनम पांडे निभाएंगी रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार. लव कुश रामलीला समिति के सदस्यों को लेटर लिखते हुए पूनम कहती हैं कि उनके लिए इस इतिहासिक और ग्रैंड इवेंट का हिस्सा होना बहुत गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि रामलीला सिर्फ एक धार्मिक इवेंट नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा का उत्सव है। इसमें शामिल होकर वह खुद को खुशकिस्मत मानती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पूरे मन और उत्साह से इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए तैयार हूं.

आर्य बब्बर बनेंगे रावण

इसके साथ ही आपको बता दें कि एक्टर आर्य बब्बर रावण का रोल निभाएंगे। आर्य इससे पहले भी रावण का किरदार छोटे पर्दे पर निभा चुके हैं। साल 2015 में उन्होंने मैथलॉजिकल टेलीविजन शो ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ में रावण का रोल निभाया था. वक्त एक्टर ने कहा था कि उन्हें हमेशा से रावण का किरदार बहुत आकर्षक लगा है. उनका ऐसा मानना है कि रावण अब तक का सबसे अलग और दिलचस्प किरदार है. इस बार वे लाइव ऑडियंस के सामने मंच पर इस किरदार को और दमदार अंदाज में पेश करेंगे।

First published on: Sep 17, 2025 07:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.