---विज्ञापन---

नानी का हुआ निधन, सेट पर मनाया जश्न, एक्ट्रेस पूजा गौर का अब छलका दर्द

स्टार प्लस की चर्चित सीरियल 'मन की आवाज़ प्रतिज्ञा' से फेम पाने वाली एक्ट्रेस पूजा गौर अब फिल्मों और सीरीज में अपनी एक्टिंग का दम दिखा रही हैं। पूजा ने हाल ही में इंटरव्यू में बताया है कि अपनी नानी के देहांत के समय का एक किस्सा सुनाया है।

Pooja Gor

छोटे पर्दे से बिग स्क्रीन का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस पूजा गौर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। पूजा गौर ने ‘केदारनाथ’ से लेकर ‘अदृश्यम 2’ तक फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है। मगर पूजा मूवीज से पहले ‘कितनी मोहब्बत है’ और ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ जैसे डेली सोप से घर-घर में फेमस हो चुकी हैं। पूजा गौर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि एक्टिंग इंडस्ट्री में काम के आगे कई अपनी निजी मुश्किलों को अनदेखा करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: आमिर खान के बॉयकॉट की उठी मांग, TV एक्टर बोला- ‘नफरत फैलाना बंद करो..’

‘प्रतिज्ञा’ की शूटिंग का किस्सा

नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक पुराना किस्सा बताया, जब उनको अपनी नानी के निधन के बाद भी शूटिंग करनी पड़ी थी। पूजा गौर से सवाल पूछा गया कि क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है, जब आपको अपने काम के बीच में अपनी पर्सनल लाइफ की परेशानियों को अनदेखा करना पड़ा हो?

नानी के निधन से टूटी एक्ट्रेस

इंटरव्यू के दौरान पूजा गौर ने बताया है कि जब वो स्टार प्लस के सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ का किरदार निभा रही थीं, तब उनकी नानी की तबीयत बहुत खराब थी और वो अपनी नानी के बेहद करीब भी थी और एक दिन उनको खबर मिली थी नानी का निधन हो गया। इस बारे में आगे पूजा ने कहा, ‘मगर उस समय हम लोगों के बैक टू बैक शूट चल रहे थे। ऐसे में नानी के बारे में सुनकर मेरा दिल रो रहा था, लेकिन मुझे सेट पर ही रहना पड़ा।’

प्रतीज्ञा का सबसे मुश्किल सीन

पूजा गौर ने आगे बताया, हम लोग दिन में शूटिंग करते थे और रात को शो टेलीकास्ट होता था। नानी की आज भी मुझे काफी याद आती है और उस समय तो मैं टूट गई थी। उस दिन इत्तेफाक से वो सीन जश्न और खुशी वाला था। ऐसे में मैंने अपने दिल के दर्द को छुपाकर वो सीन किया था। वो मेरे लिए सबसे ज्यादा मुश्किल सीन था,क्योंकि अंदर से मैं रो रही थी, लेकिन सीन के लिए मुझे हंसना था।

यह भी पढ़ें:  ‘इतनी बड़ी विरासत चुपचाप खत्म…’ Virat Kohli के संन्यास पर Angad Bedi का नया पोस्ट

First published on: May 15, 2025 06:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.