Pooja Bhatt Birthday: फिल्मी दुनिया को रातोंरात अलविदा कहने वाली कई एक्ट्रेस हैं, लेकिन आज हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं। वो फिल्मी परिवार से आती हैं, उनके पापा ने कई एक्टर्स की किस्मत बनाई है। महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट 24 फरवरी को अपना जन्मदिन मना रही हैं। पूजा भट्ट ने कई फिल्मों में किया, लेकिन अचानक फिर उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी। 90 के दशक में पूजा अपनी निजी जिंदगी के चलते काफी लाइमलाइट में बनी रहती थीं, लेकिन एक्ट्रेस अपनी लाइफ में सच्चे प्यार के लिए तरस गईं।
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya की रूमर्ड गर्लफ्रेंड Jasmin Walia कौन? Ind vs Pak मैच से फोटो वायरल
इस फिल्म से इंडस्ट्री में रखा कदम
पूजा भट्ट ने साल 1989 में अपने पापा महेश भट्ट की टीवी मूवी डैडी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि इस फिल्म से उनको कोई खास पहचान नहीं मिली। मगर साल 1991 में आमिर खान के साथ आई रोमांटिक फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ ने पूजा को इंडस्ट्री की नई स्टार बना दिया था। इसके बाद पूजा ने कई हिट फिल्मों में बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया। पूजा अपनी खूबसूरती और क्यूटनेस से हर किसी का दिल जीत रही थीं और उनकी एक्टिंग से भी लोग इंप्रेस हो गए थे।
3 एक्टर्स संग जुड़ा पूजा का नाम (Pooja Bhatt Birthday)
पूजा भट्ट अपनी जवानी में बेहद खूबसूरत थीं और इंडस्ट्री के ही 3 एक्टर्स संग पूजा के डेटिंग रूमर्स भी खूब उड़े थे। कहा जाता है कि पूजा भट्ट ने अपनी शादी से पहले सलमान खान के भाई सोहेल और सनी देओल के भाई बॉबी देओल को डेट किया था। इसके अलावा एक्टर रणवीर शौरी के साथ पूजा सीरियस रिलेशनशिप में थीं, इस बारे में तो हाल ही में रणवीर ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात भी की थी।
11 साल बाद टूटी पूजा भट्ट की शादी
पूजा भट्ट के अफेयर के चर्चे तो खूब रहे है, लेकिन उन्होंने शादी एक बिजनेसमैन से की थी। जी हां, एक्ट्रेस और फिल्म मेकर पूजा भट्ट ने बिजनेसमैन मनीष मखीजा से शादी रचाई थी। मगर यह शादी 11 साल बाद टूट गई। शादी टूटने के बाद पूजा को शराब की लत लग गई थी, जिसके बारे में उन्होंने खुद साल 2023 में एक इंटरव्यू में बताया था। हालांकि फिर पूजा ने शराब को छोड़ने का फैसला किया और 7 साल तक शराब को हाथ नहीं लगाया।
पूजा भट्ट की सौतेली बहनें
पूजा भट्ट के पिता महेश भट्ट ने सोनी राजदान से दूसरी शादी की थी, जिनसे उनको आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट दो बेटियां है। पूजा भट्ट अपने करियर में जो मुकाम हासिल नहीं कर पाईं। आज उनकी सौतेली बहन आलिया भट्ट वो सब कुछ हासिल कर चुकी हैं। आलिया भट्ट एक सुपरस्टार हैं और लोग उनके साथ काम करने के लिए तरसते हैं। पूजा ने आलिया और शाहीन को बिल्कुल अपनी बेटियों की तरह पाला है और वो अपनी दोनों बहनों के बेहद करीब हैं।
यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: Bigg Boss पर पुनीत सुपरस्टार का शॉकिंग खुलासा, बोले- 24 घंटे में बाहर…