Tuesday, 4 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

पवन सिंह के इस 2 मिनट 26 सेकंड के भोजपुरी गाने ने लगाई आग, आते ही बटोरे मिलियन में व्यूज

Pawan Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का एक नया भोजपुरी सॉन्ग रिलीज हुआ, जिसे एक नया भोजपुरी सॉन्ग रिलीज हुआ

Kamariya Pe Saree
पवन सिंह का भोजपुरी सॉन्ग

Pawan Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसके अलावा उनका अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ भी काफी विवाद चल रहा है. एक जहां पवन सिंह चुनाव और विवाद को लेकर चर्चा में हैं. वहीं, इस बीच उनका एक नया भोजपुरी सॉन्ग रिलीज हुआ, जिसने आते के साथ यूट्यूब पर गर्दा उड़ा दिया. पवन सिंह का ये नया गाना काफी बोल्ड और एंटरटेनिंग है. कुछ ही समय में इस गाने को यूट्यूब पर मिलियन में व्यूज मिल चुके हैं. चलिए आपको पवन सिंह के इस नए गाने के बारे में बताते हैं.

आते ही बटोरे मिलियन में व्यूज

पवन सिंह के इस नए हिट गाने का टाइटल ‘कमरिया पे साड़ी’ है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ये पवन सिंह का एक आइटम डांस सॉन्ग है, जो कि बहुत ही बोल्ड और मजेदार है. महज 3 हफ्ते पहले रिलीज हुए ‘कमरिया पे साड़ी’ सॉन्ग को यूट्यूब पर 20.7 लाख (2.7 मिलियन) बार देखा जा चुका है. वहीं, गाने के कमेंट में लोग पवन सिंह की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक फैन ने कमेंट में लिखा ‘पावरस्टार फैंस आग लगा दो’.

यह भी पढें: Alpha Release Date: आलिया भट्ट की ‘अल्फा’ की आगे बढ़ी रिलीज डेट, जानें मेकर्स ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला

गाने में बोल्डनेस का तड़का

भोजपुरी सॉन्ग ‘कमरिया पे साड़ी’ के म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह शादी करने वाले जवान लड़के हैं. वहीं, उनसे शादी करने के लिए अंजलि सिंह और श्रुति जायसवाल कॉम्पिटिशन करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में अंजलि सिंह और श्रुति जायसवाल भर-भर कर बोल्डनेस का तड़का लगाती दिख रही हैं. वहीं, पवन सिंह वीडियो में दोनों हसिनाओं को डांसिंग में टक्कर देते दिख रहे हैं. कुल मिलाकर ‘कमरिया पे साड़ी’ सॉन्ग का वीडियो बहुत ही एंटरटेनिंग है.

कब रिलीज हुआ सॉन्ग?

‘कमरिया पे साड़ी’ गाने को पावर स्टार पवन सिंह ने अपनी खनकती आवाज में गाया है. वहीं, गाने के लिरिक्स शबीर अहमद ने लिखें हैं और उन्होंने ही इस गाने के म्यूजिक को कंपोज भी किया है. पिछले महीने 9 अक्टूब को ये गाना F1 Records Bhojpuri and Shabbir Ahmed नाम के यूट्यूब चैनेल पर रिलीज किया गया था.

First published on: Nov 03, 2025 06:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.