Pawan Singh Bhojpuri Song Chunriya Lahare Mai Ke: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह पॉपुलर रिएलिटी शो Rise and Fall को अलविदा कहने बाद अब देवी मां की भक्ति में लीन हो गए हैं. जहां आज पूरा देश शारदीय नवरात्रि के 5वें दिन मां स्कन्दमाता की पूजा कर रहा है. वहीं इस बीच भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अपना नवरात्रि स्पेशल देवी मां का गीत रिलीज कर दिया है. पवन सिंह का ये गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर वायरल हो गया. पवन के फैंस और बाकी लोग इस नए देवी मां सॉन्ग को खूब पसंद कर रहे हैं.
पवन सिंह का नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग
सिंगर पवन सिंह की आवाज में गाये गए इस नवरात्रि स्पेशल देवी मां गीत के बोल ‘चुनरिया लहरे माई के’ हैं. इस नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग में पवन सिंह देवी मां की भक्ति में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं. गाने में पवन सिंह अपनी पत्नी (एक्ट्रेस चांदनी सिंह) के साथ देवी मां की पूजा-आरती करते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा वीडियो में देवी मां के स्वारूप का भी दर्शन करवाया गया है, जो पवन सिंह और चांदनी सिंह को आशीर्वाद देती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में चांदनी सिंह और पवन सिंह की कैमिस्ट्री भी लाजवाब है.
यह भी पढ़ें: Bhojpuri Navratri Song: देवी मां की भक्ति में डूबी अक्षरा सिंह, वायरल हुआ ‘बड़ा भाग मईया अईली…’
वायरल हुआ पवन सिंह का गाना
पवन सिंह का ये नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग ‘चुनरिया लहरे माई के’ आज यानी 25 सितंबर को ही Pawan Singh Official यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. पवन सिंह के ‘चुनरिया लहरे माई के’ देवी मां गीत के रिलीज होते ही ये वायरल हो गया. गाने को कुछ ही घंटों में 2.39 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, कमेंट बॉक्स में लोग ‘जय माता दी’ लिखने के साथ-साथ दावा कर रहे हैं कि इस गाने को एक दिन 10 मिलियन व्यूज मिलने वाले हैं.
Rise and Fall में पवन सिंह
बता दें कि पिछले दिनों से पवन सिंह Amazon MX Player के ट्रेडिंग शो रिएलिटी शो Rise and Fall की वजह से सुर्खियों में है. हालांकि, उन्होंने शो को बीच में ही छोड़ दिया.