Pawan Singh Bhakti Bhojpuri Songs: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. धमकी मिलने के बाद भी पवन सिंह ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे और सलमान खान के साथ अपने हिट भोजपुरी गाने पर डांस किया. ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले में पवन सिंह का आना खबरों की हेडलाइन बन गया. लेकिन आज हम पवन सिंह के एक पुराने भक्ति गाने की बात करेंगे. जो हर साल नवरात्रि के समय में यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगता है. इस गाने को यूट्यूब पर 200 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
भोजपुरी भक्ति गाने से करें दिन की शुरुआत
हम पवन सिंह के जिस गाने की बात कर रहे हैं, उसके बोल ‘अडहुल के फुल’ है. पवन सिंह का ये भक्ति भोजपुरी गीत 2 साल पहले रिलीज हुआ था. अब भी देवी मां के भक्तों के बीच बहुत ही ज्यादा पॉपुलर और फेमस है. नवरात्रि के दौरान ये देवी गीत यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि पवन सिंह का ‘अडहुल के फुल’ सॉन्ग एक नवरात्रि स्पेशल गाना है, जिसे यूट्यूब पर अब तक 219 मिलियन (21.9 करोड़) से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 4: रणवीर सिंह की फिल्म 200 करोड़ के करीब, टूटे 7 फिल्मों के रिकॉर्ड
कैसा है ‘अडहुल के फुल’ गाना?
‘अडहुल के फुल’ गाने में देखने को मिलता है कि पवन सिंह सुबह-सुबह सो कर उठते हैं और सबसे पहले वो घर के मंदिर में जा कर देवी मां सामने दोनो हाथ जोड़कर प्रणाम करते हैं. वहीं, दूसरी तरफ बाहर उनकी पत्नी ‘अडहुल के फुल’ की माला बना रही होती हैं. उसी वक्त पवन सिंह तैयार होकर उनके पास आते हैं और कहते हैं कि चलो देवी मां चुनरी चढ़ाने चलते हैं. इस गाने में एक्ट्रेस स्वेता झा ने पवन सिंह की पत्नी का किरदार निभाया है.
कब रिलीज हुआ गाना?
इस भक्ति गाने को पवन सिंह के सिंगर शिवानी सिंह के साथ अपनी मधुर आवाज में मिलकर गाया है. वहीं, गाने के लिरिक्स विनय बिहारी ने लिखे हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने कंपोज किया है. इस भक्ति गीत को Maa Amma Films Bhakti के यूट्यूब चैनल पर साल 2023 में रिलीज किया गया था.