अक्षय कुमार और परेश रावल पिछले कुछ समय तक फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर काफी चर्चा में रहे थे. परेश ने पहले तो मूवी को करने के लिए हामी भर ली थी और फिर बाद में इसे छोड़ने का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद अक्षय ने भी उन पर केस कर दिया था. दोनों के बीच ये विवाद कुछ समय तक रहा. हालांकि, बाद में दोनों के बीच मामला सुलझ गया और परेश रावल ने फिल्म में वापसी कर ली. विवाद के दौरान डायरेक्टर प्रियदर्शन भी उनसे काफी नाराज थे. ऐसे में इन विवादों के साथ प्रियदर्शन के साथ अपने रिश्ते पर परेश रावल ने बात की है. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
दरअसल, परेश रावल ने हाल ही में न्यूज 18 से बात की. इस दौरान उन्होंने काफी कुछ शेयर किया है. इसी बीतचीत में एक्टर ने फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ से जुड़ा अपडेट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ‘काम चल रहा है. हम फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी-मार्च में शुरू करेंगे.’ इसके साथ ही, जब उनसे पूछा गया कि उनके फैसले और वापसी से प्रियदर्शन के साथ रिश्तों में दरार आई है? तो इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘ मेरे और प्रियदर्शन के बीच बहुत कुछ हुआ लेकिन इससे हमारे रिश्ते में कोई खटास नहीं आई. ऐसे रिश्ते खराब नहीं होते हैं. बल्कि इससे हमारा बॉन्ड और अच्छा हो गया है और हमारी समझ और मजबूत हो गई है.’
यह भी पढ़ें : कौन हैं Owen Cooper? जिन्होंने 15 साल की उम्र में जीता बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का Emmy Award
बाबू भैया के कैरेक्टर पर बननी चाहिए फिल्म?
इसी बातचीत में परेश रावल से बाबू भइया के कैरेक्टर को लेकर एक और सवाल किया गया कि क्या सिर्फ इस चरित्र पर फिल्म बनाना चाहिए? तो इस पर अभिनेता ने आगे जवाब दिया कि इसके बारे में उनकी डायरेक्टर से कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा कभी होगा, तो ‘राजू’ (अक्षय कुमार) और ‘श्याम’ (सुनील शेट्टी) जैसे पात्रों की मौजूदगी जरूरी होगी, क्योंकि ‘हेरा फेरी’ का जादू उसी तिकड़ी से है। वो कहते हैं, ‘मैं लालची नहीं हूं, लेकिन मैं बेवकूफ भी नहीं हूं कि ये मान लूं की दुनिया मेरी वजह से चलती है।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिसकी अमिताभ बच्चन ने बचाई थी जान, इस फेमस एक्टर की हैं बेटी