Tuesday, 12 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Param Sundari Trailer: साउथ और नॉर्थ की लवस्टोरी लेकर आए सिद्धार्थ-जाह्नवी, ट्रेलर की 5 खास बातें

Param Sundari Trailer: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'परम सुंदरी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी 5 बातें…

Param Sundari Trailer
Photo Credit- E24

Param Sundari Trailer: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्हाेत्रा और जाह्नवी कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर मेकर्स ने आज रिलीज कर दिया है। फिल्म के गाने तो पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं। अब ट्रेलर ने आते ही ऑडियंस की अटेंशन ग्रैब करनी शुरू कर दी है। 2 मिनट 40 सेकंड के ट्रेलर में सिद्धार्थ ने एक नॉर्थ इंडियन लड़के परम का किरदार प्ले किया है। उनकी लेडी लव जाह्नवी हैं जिन्होंने एक साउथ इंडियन लड़की सुंदरी का किरदार प्ले किया है। आइए जानते हैं ‘परम सुंदरी’ के ट्रेलर की 5 बातें…

चेन्नई एक्सप्रेस की याद दिलाएगा ट्रेलर

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस भी कुछ ऐसी ही थीम पर बेस्ड थी जिसमें नॉर्थ और साउथ की लव स्टोरी को दिलचस्प तरीके से दिखाया गया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ भी नॉर्थ और साउथ की लवस्टोरी लेकर आया है।

जाह्नवी की एक्टिंग दमदार

जाह्नवी कपूर ने अपने किरदार को बहुत अच्छी तरह से प्ले किया है। उन्होंने केरल की एक लड़की का किरदार प्ले किया है, जिसमें उनकी एक्टिंग काफी शानदार लगी है। हालांकि कुछ जगह पर उनका एक्सेंट दीपिका पादुकोण की तरह लगा है, जैसा उन्होंने चेन्नई एक्सप्रेस में बोला था।

सिद्धार्थ और जाह्नवी की केमिस्ट्री

‘परम सुंदरी’ के ट्रेलर को देखने के बाद ये कहना तो बनता है कि सिद्धार्थ और जाह्नवी की केमिस्ट्री काफी शानदार है। दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं। दोनों की हल्की-फुल्की कॉमेडी और रोमांस फिल्म को देखने लायक बनाता है।

यह भी पढ़ें: Coolie ने एडवांस बुकिंग में छाप दिए करोड़ों, War 2 को रिलीज से पहले मिल रही कड़ी टक्कर

म्यूजिक थोड़ा लगा फीका

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म के गाने मेकर्स ने पहले ही रिलीज कर दिए थे। हालांकि ये फैंस के दिलों में अभी तक कुछ खास जगह नहीं बना पाए हैं। गाने ज्यादा असरदार नहीं लग रहे हैं।

मनजोत सिंह की एंट्री दिलचस्प

‘परम सुंदरी’ में फुकरे फेम एक्टर मनजोत सिंह भी हैं, जिन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा के दोस्त का किरदार प्ले किया है। उनकी एक्टिंग और कॉमेडी काफी दमदार लग रही है। बता दें कि ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

First published on: Aug 12, 2025 03:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.