The Great Indian Kapil Show: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी रिलीज हो चुकी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी को प्रमोट करने के लिए कॉमेडियन कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे। ये एपिसोड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया गया है। शो के दौरान जहां जाह्नवी कपूर ने अपनी फ्यूचर प्लानिंग पर बात की और बताया कि उन्हें तीन बच्चे क्यों चाहिए हैं। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कि बेटी के जन्म के बाद से उनकी लाइफ में क्या बदलाव आए हैं।
शादी के बाद 3 बच्चे चाहती हैं जाह्नवी
शो के दौरान कपिल शर्मा ने जाह्नवी कपूर के बारे में बात करते हुए कहा कि एक्ट्रेस शादी और अपने तीन बच्चों के साथ साउथ में बसना चाहती हैं। कॉमेडियन एक्ट्रेस से पूछते हैं, ‘जाह्नवी पति और साउथ ठीक है, तीन बच्चे आपके दिमाग में कैसे आए?’ इस पर एक्ट्रेस कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि तीन अच्छा होता है। तीन नंबर मेरे लिए लकी है। दूसरी बात कि लड़ाई हमेशा दो लोगों के बीच होती है। इस सिचुएशन में एक का सपोर्ट जरूरी है।’
जाह्नवी कपूर आगे कहती हैं, ‘एक बहन या लड़का जो भी होगा वो डबल ढोलकी होगा यानी दोनों सपोर्ट में। दोनों तरफ से खेलेगा इसलिए मैंने बहुत सोच और समझकर ये प्लानिंग की है।’
पापा बनने के बाद बदली सिद्धार्थ की लाइफ
कपिल शर्मा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से पूछा कि पापा बनने के बाद उनकी लाइफ में क्या सबसे बड़ा चेंज आया है? इस पर एक्टर ने कहा, ‘मेरा पूरा शेड्यूल चेंज हो गया है। मैं वहीं से आ रहा हूं सुबह-सुबह। चाहें उनके खाने-पीने का ध्यान हो, उनके स्लीपिंग पैटर्न हों। लेट नाइट उनकी फीडिंग चल रही है। मैं अभी सपोर्टिंग एक्टर प्ले कर रहा हूं। जो सिर्फ देख रहा है।
बेटी के डायपर चेंज करते हैं एक्टर
जब अर्चना पूरन सिंह पूछती हैं कि क्या एक्टर ने बेटी का डायपर चेंज किया है? इस पर सिद्धार्थ कहते हैं, ‘हां किया है। अभी तो मैं सारी चीजें एक्सपीरियंस कर रहा हूं। बता दें कि कपिल का शो हर शनिवार को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है।
यह भी पढ़ें: Param Sundari BO Collection: परम सुंदरी की धीमी शुरुआत, कुली-वॉर 2 का कैसा हाल?