Param Sundari Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। जाह्नवी कपूर की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है, जबकि सिद्धार्थ मल्होत्रा के काम को भी काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि फिल्म की कमाई में कुछ खास असर नहीं देखा जा रहा है। वीकेंड पर अच्छी कमाई करने के बाद परम सुंदरी की कमाई में अब गिरावट देखी जा रही है। यहां देखें कि 5वें दिन इसने कितना कलेक्शन किया है…
परम सुंदरी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी ने वीकेंड पर अच्छी कमाई की थी लेकिन सोमवार और मंगलवार को इसके कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है। आलम ये है कि रिलीज के 5 दिन पूरे हो जाने के बाद ही परम सुंदरी 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 5वें दिन मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर खबर लिखे जाने तक 4.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
यह भी पढ़ें: Param Sundari का तीसरे दिन चला जादू, पूरे दिन में कर डाला ताबड़तोड़ कलेक्शन
परम सुंदरी का टोटल कलेक्शन
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन शनिवार को इसने 9.25 करोड़, रविवार को 10.25 करोड़ और सोमवार को 3.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसी के साथ परम सुंदरी का टोटल कलेक्शन 34.25 करोड़ रुपये हो गया है।
परम सुंदरी के बारे में
बता दें कि परम सुंदरी को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में परम के किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं। उन्होंने दिल्ली के लड़के का किरदार प्ले किया है जो एक डेटिंग ऐप बनाता है। इस ऐप को टेस्ट करने के लिए वह केरल पहुंचता है, जहां उसकी मुलाकात सुंदरी यानी जाह्नवी कपूर से होती है। यहां से दोनों की साउथ और नॉर्थ वाली लव स्टोरी शुरू होती है।