Akshay Kharodia Separation: ‘पांड्या स्टोर’ में देव के रोल से घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर अक्षय खरोड़िया अपनी लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। एक्टर ने शादी के 3 साल बाद अपनी वाइफ से अलग होने का फैसला लिया है, कपल की एक बेटी भी है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने अलग होने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है और साथ ही उनसे प्राइवेसी की भी मांग की है।
3 साल बाद टूटी शादी
अक्षय खरोड़िया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरों के अलावा अपनी वाइफ दिव्या पुनेठा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही एक्टर ने कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा है, जिसे पढ़कर हर कोई दंग रह गया है। अक्षय ने एक लंबा नोट लिखकर अपने तलाक का ऐलान करते हुए लिखा, ‘ सभी को नमस्कार, भारी मन से, मैं एक बहुत ही प्राइवेट बात शेयर करना चाहता हूं। बहुत सोच-विचार और अनगिनत इमोशनल बातचीत के बाद, दिव्या और मैंने अलग होने का फैसला किया है।’
यह भी पढ़ें: Netflix पर देखें ये 5 रोमांटिक फिल्में, बोरिंग लाइफ में लौटा आएगा रोमांस
अक्षय ने किया अलग होने का ऐलान
अक्षय खरोड़िया ने अपने नोट में आगे बताया है कि यह फैसला उनके और उनकी वाइफ डॉक्टर दिव्या पुनेठा के लिए बहुत मुश्किल रहा है। उन्होंने लिखा, ‘हम दोनों के लिए यह एक अविश्वसनीय रूप से मुश्किल फैसला रहा है। दिव्या मेरे जीवन का एक अपूरणीय हिस्सा रही है, और हमारे द्वारा साझा किया गया प्यार, हंसी और यादें हमेशा मेरे लिए अनमोल रहेंगी। यह हमारे परिवार के लिए एक आसान पल नहीं है, और हम इस चुनौतीपूर्ण समय से निपटने के दौरान आपकी समझ, दया और गोपनीयता की मांग करते हैं। कृपया हमें इस अलगाव के क्षण के लिए नहीं, बल्कि उस प्यार और खुशी के लिए याद रखें जो हमने कभी साझा की थी।’
एक बेटी के पिता हैं अक्षय (Akshay Kharodia Separation)
‘पांड्या स्टोर’ में अक्षय खरोड़िया को लोगों ने बहुत पसंद किया था और शो के दौरान ही एक्टर ने शादी की थी। अक्षय खरोड़िया और दिव्या पुनेठा की एक बेटी भी है, जिसके का जिक्र करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘साथ मिलकर, हमें सबसे बड़ा उपहार मिला- हमारी बेटी, रूही- जो हमेशा हमारी दुनिया का केंद्र रहेगी। जैसा कि हम यह कदम उठा रहे हैं, रूही के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटल है। उसे हमेशा अपने माता-पिता दोनों का प्यार, देखभाल और समर्थन मिलेगा, और हम उसका प्यार और सम्मान के साथ सह-पालन करते रहेंगे।’
यह भी पढ़ें: Raj Kundra ने ED की रेड के बाद तोड़ी चुप्पी, Shilpa Shetty को लेकर दिया बड़ा बयान