Raj Kundra Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार (29 नवंबर) ने छापेमारी की। बिजनेसमैन राज कुंद्रा की ठिकानों पर यह छापेमारी कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही है। यह जांच का हिस्सा थी, जो पोर्नोग्राफी केस से जुड़ी है। छापेमारी की खबरों के सामने आने के बाद से लोग इस मामले में शिल्पा शेट्टी को जोड़ रहे थे, जिसे लेकर अब उनके पति राज कुंद्रा का रिएक्शन दिया है। उन्होंने शिल्पा शेट्टी का नाम इस मुद्दे में घसीटने वालों की कड़ी निंदा भी की है।
राज कुंद्रा ने बताई सच्चाई
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने ईडी की छापेमारी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, ‘जिसको भी यह चिंता हो… जबकि मीडिया में ड्रामा करने का हुनर है, चलिए सच्चाई सामने लाते हैं। मैं बीते चार सालों से चल रही जांच में पूरा सपोर्ट कर रहा हूं। जहां तक ’सहयोगियों’, ‘पोर्नोग्राफी’ और ‘मनी लॉन्ड्रिंग’ के दावों की बात है, तो बस इतना ही कहना है कि कोई भी सनसनीखेज बात सच्चाई को नहीं छिपा पाएगी। आखिर में न्याय की जीत होगी।’
यह भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu के पिता का निधन, मातम में बदली एक्ट्रेस की खुशियां
मीडिया के लिखा एक खास नोट (Raj Kundra Shilpa Shetty)
राज कुंद्रा ने इसके साथ ही मीडिया के लिए एक खास मैसेज भी दिया है, उन्होंने आगे लिखा, ‘मीडिया के लिए एक नोट: मेरी पत्नी का नाम बार-बार असंबंधित मामलों में घसीटना अस्वीकार्य है। कृपया सीमाओं का सम्मान करें।’ राज कुंद्रा ने अपनी इस बात से साफ कर दिया है कि जिन मामलों की जांच ईडी कर रही है, उससे एक्ट्रेस का कोई लेना देना नहीं है। बता दें कि राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार भी किया था, मगर फिर वो कुछ समय बाद जेल से बाहर आ गए थे।
शिल्पा के वकील का बयान
राज कुंद्रा ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस के वकील प्रशांत पाटिल का भी बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘ऐसी खबरें आई हैं कि मेरी मुवक्किल श्रीमती शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। ये खबरें सच नहीं हैं और भ्रामक हैं। शिल्पा शेट्टी का किसी मामले से कोई लेना-देना नहीं है, इसलिए मीडिया उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल नहीं करे। ईडी सिर्फ राज कुंद्रा से जुड़े मामले की जांच रही है और राज उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं, ताकि सच सामने आए।’
यह भी पढ़ें: एक-दूसरे को देखना नहीं चाहते ये फिल्मी सितारे, लिस्ट में चौंकाने वाले नाम