Tuesday, 3 December, 2024

---विज्ञापन---

Netflix पर देखें ये 5 रोमांटिक फिल्में, बोरिंग लाइफ में लौटा आएगा रोमांस

Netflix Romantic Movies: नेटफ्लिक्स की इन चुनिंदा रोमांटिक मूवीज देखने के बाद आपकी बोरिंग लाइफ में भी रोमांस लौट आएगा। इस वीकेंड अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ इन फिल्मों को देखकर अपना टाइम स्पेंड कर सकते हैं।

Netflix Romantic Movies-Series
Netflix Romantic Movies-Series

Netflix Romantic Movies: इस वीकेंड अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करने का प्लान बना रहे हैं। ऐसे में घर के अंदर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की कुछ बेस्ट रोमांटिक फिल्में और सीरीज देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स पर वैसे तो रोमांटिक और एरोटिक फिल्मों की भरमार रहती है, लेकिन अगर आप कुछ प्यारी लव स्टोरी और क्यूट स्टोरीज देखना पसंद करते हैं, तो आपके लिए यह बेस्ट रहने वाली हैं। नेटफ्लिक्स की इन चुनिंदा रोमांटिक मूवीज देखने के बाद आपकी बोरिंग लाइफ में भी रोमांस लौट आएगा।

‘मदर ऑफ द ब्राइड’ (Netflix Romantic Movies:)

साल 2024 में आई अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘मदर ऑफ द ब्राइड’ को आप इस लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन मार्क वाटर्स ने किया है और स्टोरी रॉबिन बर्नहेम ने लिखी है। इस फिल्म में ब्रुक शील्ड्स, मिरांडा कॉसग्रोव, सीन टीले, चाड माइकल मरे, राचेल हैरिस और बेंजामिन ब्रैट जैसे स्टार्स शामिल है और यह फिल्म एक मां-बेटी की है। स्टोरी एक ऐसी लड़की की है, जो विदेश में 1 साल पढ़ाई करने के बाद जब अपने घर आती है, तो देखती है कि उसकी मां एक महीने में थाईलैंड के फुकेत के एक रिसॉर्ट में शादी कर रही है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाला यह है कि उसका होने वाला स्टेप फादर आरजे विल का बेटा है, जिसने सालों पहले उसका दिल तोड़ा था।

‘टू ऑल द बॉयज आई हैव लव्ड बिफोर’

साल 2018 अमेरिकी एडल्ट  रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘टू ऑल द बॉयज़ आई हैव लव्ड बिफोर’ आई थी, जिसमें लाना कोंडोर अहम रोल में है। इस फिल्म को सुसान जॉनसन ने डायरेक्ट किया है और सोफिया अल्वारेज़ ने लिखा है। इस फिल्म में  नूह सेंटीनो, जेनेल पैरिश, अन्ना कैथकार्ट, मेडेलीन आर्थर, एमिलिजा बारानैक, इज़राइल ब्रौसार्ड और जॉन कॉर्बेट जैसे स्टार्स मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: एक-दूसरे को देखना नहीं चाहते ये फिल्मी सितारे, लिस्ट में चौंकाने वाले नाम

‘द परफेक्ट फाइंड’

‘द परफेक्ट फाइंड’ साल 2023 में आई एक अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे लेह डेवनपोर्ट ने लिखा और नुमा पेरियर ने डायरेक्ट किया है। यह टिया विलियम्स की इसी नाम की किताब पर आधारित है। फिल्म में गेब्रियल यूनियन, कीथ पॉवर्स, आइशा हिंड्स, डी. बी. वुडसाइड, ला ला एंथोनी और जीना टोरेस ने लीड रोल में हैं।

‘लव इज़ इन द एयर’

‘लव इज़ इन द एयर’ साल 2023 में आई एक ऑस्ट्रेलियाई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे एड्रियन पॉवर्स ने लिखा और डायरेक्ट दोनों किया है।  फिल्म में डेल्टा गुड्रेम ने एक सीप्लेन पायलट की भूमिका निभाई है, जिसे अपना बिजनेस बंद करने के लिए भेजे गए आदमी से प्यार हो जाता है।

‘हैप्पीनेस फॉर बिगिनर्स’

अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘हैप्पीनेस फॉर बिगिनर्स’ साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। इस फिल्म में एली केम्पर और ल्यूक ग्रिम्स लीड रोल में है और यह फिल्म कैथरीन सेंटर 2015 उपन्यास पर ही बनी है। विक्की वाइट  के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक हेलेन नाम की महिला की कहानी है, जो तलाक के बाद एपलाचियन ट्रेल सर्वाइवलिस्ट कोर्स बुक करती है जहां उसकी मुलाकात अपने छोटे भाई के दोस्त जेक से होती है।

यह भी पढ़ें: 92 करोड़ भरने वाला हाई टैक्सपेयर सेलिब्रेटी कौन? सलमान-विराट को छोड़ा पीछे

 

 

 

First published on: Nov 29, 2024 08:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.