Ghulam Haider On Seema Haider Pregnancy: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर 5वीं बार प्रेग्नेंट हैं। सीमा ने हाल ही में अपनी पांचवी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है। सीमा के पहली शादी से 4 बच्चे हैं और अब वो सचिन के बच्चे की मां बनने जा रही हैं। ऐसे में सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने इस खबर पर अपनी भड़ास निकाली है।
यह भी पढ़ें: Shyam Benegal Funeral: नम आंखों से सेलेब्स देंगे आखिरी विदाई, कब होगा अंतिम संस्कार
सीमा हैदर ने दिखाया बेबी बंप
सीमा हैदर और सचिन मीणा सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर शेयर करते रहते हैं और इसके जरिए लोगों को अपनी डेली लाइफ को लेकर जानकारी भी देते हैं। हाल ही में कपल ने वीडयो शेयर कर सीमा की प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज दी, इसके साथ ही सीमा बेबी बंप भी दिखाती नजर आईं। अब सीमा की प्रेग्नेंसी पर उनके पहले पति का रिएक्शन आया है, जो लंबे समय से यूट्यूब पर वीडियो बनाकर सीमा से अपने बच्चे वापस करने की मांग करते हैं।
गुलाम हैदर का फूटा गुस्सा
Navbharat Times की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 दिसंबर को गुलाम हैदर से यूट्यूब लाइफ के दौरान एक यूजर ने सीमा हैदर की पांचवी प्रेग्नेंसी पर सवाल किया था। जिसके जवाब में गुलाम ने सीमा पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा, ‘वो औरत जो अपने जायज औलादों की कदर नहीं कर सकी। वो नाजाज औलादें पैदा करे या ना करें फर्क नहीं पड़ता। जो बच्चे पहले थे उनकी तो परवरिश तो वो कर नहीं सकी, उन्हें तो उसने कहां से कहां रुला दिया। कानून के हाथ बहुत लंबे हैं, उसे यह अहसास दिला जाएगा। उसे माफ नहीं किया जाएगा।’
उसे शर्म नहीं आती- गुलाम हैदर
सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी पर गुलाम हैदर ने आगे बोला, ‘एक गैर मर्द के साथ जिस्म के रिश्ते बना रही है और हंसती है..ऐसी औरत को क्या कहा जाए। जिसे अपने मां-बाप, शौहर और बच्चों की इज्जत की परवाह नहीं, उसे क्या फर्क पड़ता है। एक तवायफ भी उससे 100 गुना अच्छी, यह तो उनसे भी गई गुजरी निकली। शर्म नहीं आती डूब मरो।’ बताते चलें कि गुलाम हैदर का कहना है कि वो अपने बच्चों के लिए लड़ाई लड़ता रहेगा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में होगा शॉकिंग एलिमिनेशन, Rajat Dalal को तगड़ा झटका तय