पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर इन दिनों भारत में खूब चर्चा में हैं। वजह है दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’, जिसमें हानिया लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। दरअसल, भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन है, इसके बावजूद दिलजीत ने हानिया को फिल्म में कास्ट किया, जिस पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। विवाद के चलते मेकर्स ने फिल्म को भारत में रिलीज न करने का फैसला किया है।
वहीं हानिया आमिर की नेटवर्थ और लग्जरी लाइफस्टाइल भी सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 43 करोड़ रुपये है। सोशल मीडिया एंडोर्समेंट और एक्टिंग से उनकी मोटी कमाई होती है। उनके पास Audi Q7, A4 और Honda Civic जैसी लग्जरी कारें भी हैं। हानिया ने साल 2016 में पाकिस्तानी फिल्मों से करियर शुरू किया और ‘तितली’ जैसे टीवी शोज व ‘नामालूम अफराद 2’ जैसी फिल्मों से पॉपुलैरिटी हासिल की। पढ़ाई में अच्छी होने के बावजूद उन्होंने कॉलेज छोड़ एक्टिंग को चुना, जिससे उनकी जिंदगी बदल गई। अब उनकी गिनती पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेसेज में होती है।
यह भी पढे़ं: ‘सैयारा’ का गाना ‘हमसफर’ रिलीज, रोमांटिक अंदाज में नजर आए अहान और अनीत