भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच पाकिस्तानी एक्टर्स के बयानबाजी को भारत में पसंद नहीं किया जा रहा है। पहले ही पाक एक्टर्स भारत में बैन हैं। वहीं अब भारत में उन्होंने जो फिल्में की हैं म्यूजिक एप्स पर उन फिल्मों के पोस्टर से भी पाक एक्टर्स के नामोनिशान मिट गए हैं। फवाद खान, माहिरा खान और मावरा होकेन इस लिस्ट में शामिल हैं। चलिए आपको भी बताते हैं किस म्यूजिक एप पर उनका नाम नहीं दिखाई दे रहा?
यह भी पढ़ें: Indian Idol 12 विनर पवनदीप राजन से मिला नन्हा फैन, सिंगर ने दिखाई झलक
कपूर एंड सन्स
फवाद खान की बात करें तो ‘कपूर एंड सन्स’ के पोस्टर से उनकी फोटो और उनका नाम रिमूव कर दिया गया है। स्पॉटिफाई, सावन और गाना म्यूजिक एप्स पर मूवी के एलबम पोस्टर पर उनका नाम और फोटो नहीं दिखाई दे रहा है। अब पोस्टर में सिर्फ आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ही नजर आ रहे हैं।
रईस
वहीं दूसरी ओर माहिरा खान ने शाहरुख खान के साथ ‘रईस’ की हुई है। म्यूजिक एप्स पर मूवी के पोस्टर से उनकी फोटो और उनका नाम भी गायब हो गया है। माहिरा की जगह अब बस शाहरुख खान अकेले ही नजर आ रहे हैं।
सनम तेरी कसम
‘सनम तेरी कसम’ में लीड रोल प्ले करने वाली मावरा होकेन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। म्यूजिक एप्स से मूवी के पोस्टर से मावरा की फोटो और उनका नाम हटा दिया गया है। अब सिर्फ पोस्टर में हर्षवर्धन राणे ही नजर आ रहे हैं। साथ ही हर्षवर्धन राणे और फिल्म के डायरेक्टर्स ने मावरा होकेन के साथ काम करने से भी मना कर दिया है, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद मावरा ने भारत के खिलाफ पोस्ट शेयर की थी।
भारत में बैन पाक कलाकार
वहीं इससे पहले पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया। साथ ही पाकिस्तान के एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया। वहीं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी कलाकार भारत की निंदा कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया।
यह भी पढ़ें: ‘वे आंसू याद रहेंगे…’ विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट संन्यास पर इमोशनल हुईं अनुष्का शर्मा