Javed Akhtar: बॉलीवुड के दिग्गज स्टार जावेद अख्तर को पाकिस्तानी कलाकारों पर टिप्पणी करने से सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब पाकिस्तानी एक्टर मलिक अकील ने जावेद अख्तर पर पलटवार किया है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन पर निशाना साधा है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रही है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है।
यह भी पढ़ें: इन पाकिस्तानी स्टार्स के अभी भी नहीं बैन हुए अकाउंट, दिख रहे सभी पोस्ट
जावेद अख्तर पर क्यों भड़के कलाकार?
दरअसल हाल ही में जावेद अख्तर ने पाकिस्तानी कलाकारों पर तंज कसा। साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने की लंबे समय से लंबित मांग को फिर से उठाया। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया। जहां कुछ यूजर्स ने उनको सपोर्ट किया तो वहीं कुछ यूजर्स को जावेद अख्तर की बात खटकती नजर आई।
मलिक अकील ने पोस्ट किया शेयर
वहीं अब पाकिस्तानी एक्टर मलिक अकील ने पोस्ट शेयर कर कहा कि अपने अभिनेताओं को पाकिस्तान में भेज दो, वो भी हानिया आमिर और फवाद खान से एक्टिंग सीख लेंगे। अकील के इस बयान से साफ दिख रहा है कि पाकिस्तानी एक्टर्स जावेद अख्तर के इस बयान से काफी नाखुश नजर आ रहे हैं।
पाकिस्तानी कलाकार बैन
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरा देश पाकिस्तानी एक्टर्स के खिलाफ हो गया है। वहीं सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में बैन कर दिया है। इसके साथ कुछ कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी बैन कर दिए गए हैं। इनमें हानिया आमिर, माहिरा खान, अली जफर, अयेजा खान, सजल अली और बिलाल अब्बास जैसे कलाकारों के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है। साथ ही पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल्स भी ब्लॉक कर दिए गए हैं। जिनके बाद अब भारतीय फैंस पाकिस्तानी ड्रामा भी नहीं देख पाएंगे।
यह भी पढ़ें: Raid 2 X Review: ‘रेड 2’ में अजय देवगन का दमदार कमबैक, रितेश देशमुख ने विलेन बनकर मचाई धूम