Indian Songs Ban in Pakistan: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के प्रति सख्त हो गई है। भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को बैन कर दिया है। वहीं अब पड़ोसी मुल्क ने भारत को मनोरंजन जगत में भी कॉपी कर लिया है। भारत की तर्ज पर ही पाकिस्तान ने पहले भारतीय फिल्में और अब इंडियन सॉन्ग्स को भी बैन कर दिया है। शहबाज शरीफ की सरकार के इस फैसले के बाद अब पाकिस्तानियों को भारतीय गाने भी सुनने को नहीं मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: कौन हैं शिखर धवन की नई गर्लफ्रेंड सोफी? जिसने क्रिकेटर संग प्यार का किया इजहार
पाक सरकार का फैसला
पाकिस्तानी सरकार ने पाक रेडियो को भारतीय गाने बैन करने के आदेश जारी किए हैं। पाकिस्तानियों को पहले ही सिंधू नदी का पानी नहीं मिल रहा है, वहीं अब वो इंडियन गानों के लिए भी तरसते नजर आएंगे। इन फैसलों के बाद से दोनों मुल्क में अब दूरियां पैदा हो गई है और तनाव देखने को मिल रहा है।
भारत को किया कॉपी
वहीं पिछले दिनों भारत ने भी पाकिस्तानी एक्टर्स पर बॉलीवुड में बैन लगा दिया था। साथ ही सख्त आदेश दिए थे कि कोई भी भारतीय कलाकार पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेगा। वहीं हाल ही में सरकार ने पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में ब्लॉक कर दिए। इनमें हानिया आमिर, माहिरा खान, अली जफर और आयजा खान जैसे कई कलाकार शामिल हैं।
भारत ने की डिजिटल स्ट्राइक
भारत सरकार के इस फैसले को जहां भारतीयों ने सपोर्ट किया तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानियों ने इसका कड़ा विरोध किया। बता दें भारत ने पाकिस्तानी चैनल्स को भी बैन कर डिजिटल स्ट्राइक की है। अब भारतीय पाकिस्तानी ड्रामा को भारत में नहीं देख सकेंगे और पाकिस्तानी भारतीय गाने नहीं सुन सकेंगे। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत के बाद से ही भारतीयों में पाकिस्तान के प्रति काफी गुस्सा भरा हुआ है। वहीं भारतीय सरकार के इस फैसले को भारतीय सपोर्ट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Raid 2 या Bhootni, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किसका डर और कमाई पर क्या असर?