Padma Awards 2026: गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर फिल्मी दुनिया के सितारों का ‘पद्म पुरस्कारों’ से सम्मान होना है. भारत सरकार द्वारा इसकी घोषणा कर दी गई है. इसकी लिस्ट गृह मंत्रालय ने जारी कर दी है. लिस्ट में बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र सिंह देओल को मरणोपरांत देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा जाना है. वहीं दूसरी ओर मशहूर सिंगर अलका याज्ञनिक और साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर ममूटी को ‘उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा’ के लिए पद्म भूषण के लिए चुना गया. इसी तरह आर माधवन, प्रोसेनजीत चटर्जी और दिग्गज अभिनेता सतीश शाह (मरणोपरांत) को पद्म श्री से सम्मानित किया जाना है.
2012 में मिला था पद्म भूषण
भारतीय सिनेमा के महान कलाकारों में से एक धर्मेंद्र जी अब हमारे बीच नहीं रहे. 2025 के अंत में उनका देहांत हो गया. अपनी कलाकारी और दोस्ताना अंदाज से धर्मेंद्र जी आज भी दर्शकों के दिल पर राज करते हैं. उनकी यादगार फिल्में आज भी फैंस के दिल में घर कर बसी हैं. पद्म विभूषण से पहले धर्मेंद्र को सिनेमा में उनके अहम योगदान के लिए साल 2012 में पद्म भूषण से नवाजा गया था.
अलका याग्निक को ‘पद्म भूषण’ सम्मान
भारतीय संगीत की मधुर गायिका अलका याग्निक के को पद्म भूषण के लिए चुना गया है. 90 के दशक से लेकर 2000 के शुरुआती दौर तक, अलका याग्निक के गानों की दीवानगी कभी नहीं रुकी. उनकी सुरीली धुन आज भी दिल से दिल के तार जोड़ देती हैं. अलका याग्निक को अबतक सात बार ‘फिल्मफेयर बेस्ट प्लेबैक सिंगर’ का पुरस्कार मिला चुका है. वहीं अब तमाम सम्मान के बाद भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण (2026) से उन्हें सम्मानित किया गया है.
आर माधवन को ‘पद्म श्री’ सम्मान
इसी तरह साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपना जलवा बिखेरने वाले आर माधवन को पद्मश्री सम्मान मिलना काफी मायने रखता है. माधवन से भारतीय सिनेमा में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं. सिनेमा के प्रति उनका जूनून और उनकी काबिलियत को हमेशा सराहा गया है. उनके इसी योगदान के लिए उन्हें साल 2026 में पद्म श्री सम्मान से नवाजा गया.