OTT Suspense Thriller Movie: ओटीटी के चर्चित प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 2025 में आई एक सीरीज के देश-दुनिया में काफी चर्चे हो रहे हैं। 13 साल के बच्चे की इस कहानी ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। जी हां, हम नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘एडोलसेंस’ की बात कर रहे हैं, तो यह एक मर्डर मिस्ट्री होने के साथ-साथ परिवार से बच्चे की दूरी की कहानी को भी दिखाती है। अगर आपको ‘एडोलसेंस’ पसंद आई है, तो आज हम आपको एक ऐसी ही इंडियन फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे देखने के बाद आप ‘एडोलसेंस’ को भी भूल जाएंगे।
यह भी पढ़ें: 4 महीने में टूटी TV एक्ट्रेस की शादी, अब ‘तलाक’ का गम भूल दोस्तों संग कर रही पार्टी, देखें वीडियो
इस ओटीटी पर देखें ये फिल्म
आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें वो फिल्में और सीरीज देखनी पसंद है, जो उनको आखिर तक सीट से बांधकर रखते हैं। तो आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, ये एक मर्डर मिस्ट्री है, जिसका नाम ‘बरोट हाउस’ है। सस्पेंस और थ्रिलर के फैंस के लिए तो यह फिल्म परफेक्ट चॉइस होने वाली है। 1 घंटा 29 मिनट की इस फिल्म का हर सीन इतना दमदार है कि आप पलक झपकाना भी भूल जाएंगे।
क्या है फिल्म की कहानी?
‘बरोट हाउस’ एक मिडल-क्लास परिवार की कहानी है जिसमें एक के बाद एक रहस्यमयी मौतें होती हैं। फिल्म की शुरुआत एक आदर्श परिवार से होती है, लेकिन जल्द ही चीजें बदलने लगती हैं। फिर एक भयानक सच्चाई सामने आती है, जो आपको चौंका कर रख देगी। फिल्म की कहानी बच्चों, पेरेंटिंग और मानसिक स्थिति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इसे और भी ज्यादा असरदार बनाती है।
फिल्म को खास बनाती हैं ये बातें
‘बरोट हाउस’ में अमित साध और मंजरी फडनीस ने बहुत बेहतरीन एक्टिंग की है और फिल्म के सभी चाइल्ड आर्टिस्ट ने भी कमाल का काम किया है। डायरेक्शन भी फिल्म का शानदार है, एक-एक सीन में तनाव और सस्पेंस बना रहता है। फिल्म का क्लाइमेक्स बेहद शॉकिंग है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देता है।
‘एडोलसेंस’ को भूल जाएंगे!
Netflix की मिस्ट्री फिल्म ‘एडोलसेंस’ की तुलना में ‘बरोट हाउस’ बहुत इफेक्टिव लगती है, क्योंकि इसकी कहानी बेहद गहराई और इमोशनल कनेक्ट रखती है। ये सिर्फ मर्डर मिस्ट्री नहीं है, बल्कि एक परिवार की टूटती हुई नींव की भी कहानी है।
यह भी पढ़ें: OTT से थियेटर तक इस शुक्रवार होगा धमाका, रिलीज होंगी ये 5 फिल्में-सीरीज