Saturday, 22 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

OTT पर नंबर 1 बनी JioHotstar की ये सीरीज, MRS. से लेकर Dhoom Dhaam;देखें टॉप 10 में कौन-कौन?

Most-watched OTT releases this week: Ormax Media की नई रिपोर्ट आ गई है, जिसमें पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा एक सीरीज देखी गई है। पातालोक सीजन 2 इस हफ्ते Ormax Media की नई रिपोर्ट के अनुसार, टॉप 10 से बाहर हो गई है। 

OTT
OTT most watched movies

Most-watched OTT releases this week: हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग फिल्में और सीरीज के साथ शोज भी दस्तक देते हैं। थियेटर से ज्यादा अब लोग ओटीटी पर ही फिल्में-सीरीज देखना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं टीवी से ज्यादा रिएलिटी शोज भी अब लोग अपने मोबाइल पर ही देखते हैं। ऐसे में हर हफ्ते Ormax Media ने इंडिया में देखे जाने वाले शोज, सीरीज और फिल्मों की एक लिस्ट जारी करता है। Ormax Media की नई रिपोर्ट आ गई है, जिसमें पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा एक सीरीज देखी गई है।

यह भी पढ़ें: बच्चन परिवार के दामाद Nikhil Nanda कौन? रईसी में छोड़ा पीछे, 7014 करोड़ का है एम्पायर

पाताललोक सीजन 2 का कटा पत्ता

अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट पॉपुलर सीरीज ‘पाताल लोक सीजन 2’ 17 जनवरी 2025 को स्ट्रीम हुई थी। अब महज 1 महीने के अंदर ही इस सीरीज का क्रेज कम हो गया है। दर्शक अब ओटीटी पर इस सीरीज को ज्यादा नहीं देख रहे हैं, जहां सीरीज के सीजन 1 को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार लुटाया था। इसी वजह से यह सीरीज Ormax Media की नई रिपोर्ट के अनुसार, यह क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज टॉप 10 से बाहर हो गई है।

द सीक्रेट ऑफ़ द शिलेडर्स (the secret of the shiledars)

जियो हॉटस्टार की वेब सीरीज को पिछले हफ्ते भारत में सबसे ज्यादा देखा गया है, जिसमें टीवी के सूजल यानी राजीव खंडेलवाल लीड रोल में हैं। जी हां, हम वेब सीरीज ‘द सीक्रेट ऑफ़ द शिलेडर्स’ की बात कर रहे हैं, जो यह सीरीज एक गुप्त समाज पर है, जो कई पीढ़ियों से शिवाजी के स्वर्ण सिंहासन की सुरक्षा और देखभाल कर रहा है।

शार्क टैंक इंडिया सीजन 4

सोनी लिव पर आने वाले ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 4’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिजनेस शो के तौर करीब 4 साल से लोगों का दिल जीत रहा है। शो के सीजन 4 को भी दर्शकों से उतना ही प्यार मिल रहा है और यही वजह है कि इंडिया में ओटीटी पर पिछले हफ्ते इस शो को सबसे ज्यादा लोगों ने देखा है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस शो ने क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘पाताल लोक सीजन 2’ को पीछे छोड़ दिया है।

बड़ा नाम करेंगे

7 फरवरी को सोनी लिव पर ‘बड़ा नाम करेंगे’ सीरीज स्ट्रीम हुई है, जिसे राजश्री प्रोडक्शंस ने बनाया है। यह प्यारी सी लव स्टीरी है, जिसे दर्शक पसंद कर रहे है। यह सीरीज इस हफ्ते टॉप 3 पायदान पर है, जिसे इंडिया में लोगों ने सबसे ज्यादा देखा है।

मिसेज (MRS.)

सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘मिसेज’ एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जो जी5 पर स्ट्रीम हुई है। इस फिल्म शादी के बाद लड़कियों की जिंदगी किस तरह से पूरी तरह बदल जाती है, उस कहानी को दिखाया गया है। समाज का सच दिखाती मिसेज को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं।

धूम धाम

यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म धूम धाम भी ओटीटी पर धमाका कर रही है। यह कहानी एक कपल की है, जिनकी अरेंज मैरिज हुई है और शादी की पहली रात ही इनके साथ कुछ ऐसा होता है कि इनकी लाइफ में भूचाल आ जाता है। रोमांस, थ्रिल और कॉमेडी से भरी ये फिल्म लोगों को अच्छी लग रही है।

पावर ऑफ पंच

जियो हॉटस्टार की सीरीज ‘पावर ऑफ पंच’ इस हफ्ते एक पायदान नीचे आ गई है, जहां पिछले हफ्ते सीरीज पांचवे नंबर पर थी। इस हफ्ते यह सीरीज 6वें नंबर पर आ गई है, यह एक फेंटेसी और सुपर पावर पर बनी फिल्म है।

आखिरी 4 में किसने बनाई जगह

इस लिस्ट में 7 नंबर पर द मेहता बॉयज बना आया है, 8वें पायदान पर शो बीस्ट गेम्स है, जो लंबे समय से टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए है। इस लिस्ट में 9वें नंबर पर गेम ऑफ ग्रीड है, जो हाल ही में जियो हॉटस्टार पर शुरू हुआ है। आखिरी नंबर पर बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी है, जो 11 फरवरी को जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई है।

यह भी पढ़ें: 612 करोड़ कमाई, 2023 में आई, 1 साल से OTT पर काट रही गदर, JioHotstar पर मौजूद ये फिल्म

First published on: Feb 18, 2025 12:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.