Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस हाउस की पहली चोरी! घरवाले हुए परेशान, क्या चोरों का होगा पर्दाफाश?

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 शुरू हो चुका है और पहले दो दिनों में ही घर का माहौल गर्म हो गया है। पहले टास्क के बाद अब शो में पहली चोरी भी हो गई है, जिसके बाद घरवालें परेशान हो गए हैं। इतना ही 'आज का मुद्दा विद दीपक चौरसिया' में भी खूब धमाका देखने को मिलने वाला है।

Bigg Boss OTT 3 live updates
Bigg Boss OTT 3 live updates

Bigg Boss OTT 3: ओटीटी पर सबसे चर्चित विवादित शो ‘बिग बॉस OTT 3‘ (Bigg Boss OTT 3) आ चुका है और आते ही इसके कंटेस्टेंट ने इसे चर्चा के बाजार में ला दिया है। इस बार सलमान खान की बजाय एक्टर अनिल कपूर शो को होस्ट कर रहे हैं। जियो सिनेमा पर शो का आगाज 21 जून से हो चुका है और शुरुआत से ही बिग बॉस हाउस में ड्रामा भी चालू हो गया है।  घरवालों को पहला टॉस्क भी मिल चुका है, जिसमें सभी घरवालों को दो भागों में बांटा गया है। इस बीच घर में पहली चोरी भी हो गई है, जिसे लेकर लोगों के बीच घमासान देखने को मिल सकता है।

बिग बॉस ओटीटी 3 की पहली चोरी

जियो सिनेमा पर बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 (Bigg Boss OTT 3) की लाइव स्ट्रीमिंग से एक क्लिप सामने आया है, जो दूसरे दिन का है। बिग बॉस ओटीटी 3 का दूसरे दिन की शुरुआत काफी मजेदार रही। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि विशाल पांडे और लवकेश कटारिया सबके सामने बोलते हैं कि घर में चोरी हुई है और उन्हें पोहे के पैकेट, चार संतरे और दो अंडे मिले हैं। चोरी के बारे में जानकर सभी घरवाले परेशान हो जाते हैं। बता दे कि चोरी का सारा सामान सना सुल्तान और शिवानी कुमारी के बेड के पास से मिलता है।

चोरी या प्रैंक?

दरअसल, यह कोई असली चोरी नहीं, बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विशाल पांडे और लवकेश कटारिया ने घरवालों के साथ मस्ती करते हुए चोरी का ड्रामा किया है। हालांकि इस प्रैंक को घरवालों ने बिग बॉस का एक टास्क ही समझ लिया है। अब आगे शो में यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि क्या घरवाले इस चोरी का सच जान पाते हैं या फिर विशाल और लवकेश अपने प्लान में कामयाब हो जाएंगे?

‘आज का मुद्दा’ से हुआ माहौल गर्म

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में का नया प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जिसमें न्यूज एकंर दीपक चौरसिया के साथ सभी घरवालों के बीच ‘आज का मुद्दा विद दीपक चौरसिया’ होने वाला है, जिसमें घरवालें एक-दूसरे से भिड़ते दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: लोगों को हंसाते-हंसाते रुला गए एक्टर रणदीप सिंह कौन? एक चूक ने निगल ली जिंदगी

First published on: Jun 23, 2024 04:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.