Saturday, 10 January, 2026

---विज्ञापन---

Oscar Awards 2026: ऑस्कर की रेस में शामिल हुई ऋषभ शेट्टी की Kantara Chapter 1, ‘तन्वी द ग्रेट’ को भी मिली जगह

98वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए दो भारतीय फिल्मों को इंटरनेशनल बेस्ट फिल्म कैटेगरी के लिए चुना गया है. कांतारा चैप्टर 1 और तन्वी द ग्रेट को 201 फिल्मों में जगह मिली है.

Kantara Chapter 1-Tanvi The Great
Kantara Chapter 1-Tanvi The Great

ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म कांतारा चैप्टर 1 एक बेहतरीन मूवी है, जो कि सिनेमाघरों में साल 2025 को रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी और लोगों ने इसे काफी पसंद किया था. इस फिल्म की कहानी, डायरेक्शन और सभी कलाकारों ने शानदार काम किया था और इसने दुनिया भर में 800 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, अब 98वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की जल्द ही शुरुआत होने वाली है और इस बीच भारतीय सिनेमाघरों को बड़ी सफलता हासिल हुई है. क्योंकि ऋषभ शेट्टी की फिल्म को ऑस्कर में जगह मिली है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.

कांतारा चैप्टर 1 और तन्वी द ग्रेट को मिली बेस्ट पिक्चर में जगह

दरअसल, ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा ए लीजेंड चैप्टर 1 और अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट को ऑस्कर में 201 फीचर फिल्मों की लिस्ट में एंट्री मिली है. वैरायटी के मुताबिक एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 201 फिल्मों का ऐलान किया है, जिन्हें सीधे तौर पर बेस्ट फिल्म अवॉर्ड की लिस्ट में एंट्री मिली है. जिसमें से दो भारतीय फिल्में भी शामिल हुई हैं. जैसे कि अभी 201 फिल्मों को चुना गया है, लेकिन ऑफिशियल नॉमिनेशन लिस्ट आनी बाकी है. कांतारा और तन्वी द ग्रेट का नाम आने के बाद सभी भारतीय उम्मीद लगा रहे हैं कि ये फिल्में नॉमिनेशन में अपनी जगह बना पाएं.

कांतारा और तन्वी द ग्रेट को ऐसे मिली जगह

वहीं, इन दोनों ही फिल्मों जनरल एंट्री के जरिए बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में जगह मिली है. इसी के चलते कांतारा की सीक्वल और तन्वी द ग्रेट को एंट्री मिली. बता दें कि एकेडमी अवॉर्ड्स नॉमिनेशन 22 जनवरी को घोषित किए जाएंगे.

कुछ ऐसी है दोनों फिल्मों की कहानी

वहीं, कांतारा को लेकर बात करें तो यह दैवीय पूजा के इर्द गिर्द घूमती है. इसमें देवी देवताओं की आस्था के बारे में दिखाया गया है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने अहम रोल अदा किया है. इसके अलावा अनुपम खेर की निर्देशित फिल्म तन्वी द ग्रेट में शुभांगी नजर आई हैं, जिन्होंने तन्वी रैना का रोल किया है. यह फिल्म ऑटिज्म और इंडियन आर्मी के बारे में है.इस फिल्म में अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी और करण टैकर भी नजर आए हैं.

यह भी पढ़ें- The Raja Saab X Review: दर्शकों को कैसी लगी Prabhas की ‘द राजा साब’, जानें सोशल मीडिया रिएक्शन

First published on: Jan 09, 2026 02:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.