---विज्ञापन---

Orry के खिलाफ हुई FIR, धार्मिक नियम तोड़ने पर दर्ज हुआ मामला

Orry FIR Case: सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी मुसीबत में पड़ गए हैं दरअसल उनके खिलाफ धार्मिक नियम तोड़ने पर FIR दर्ज हुई है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

Orry FIR Case: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी पर धार्मिक नियम तोड़ने पर एफआईआर दर्ज हुई है। उनके साथ ही कुल आठ लोग इस मामले में फंसे हैं। यह कार्रवाई उस वीडियो के वायरल होने के बाद हुई, जिसमें ओरी अपने दोस्तों के साथ एक निजी होटल में पार्टी करते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो में शराब की बोतलें टेबल पर रखी हुई दिखाई दीं। इसके बाद वहां के स्थानीय प्रशासन ने कड़ी आपत्ति जताई।

वायरल वीडियो ने काटा बवाल

ओरी और उनके दोस्तों का एक वीडियो 15 मार्च को काफी वायरल हुआ जिसमें वह लोग होटल के अंदर पार्टी कर रहे थे। कटरा, जो कि माता वैष्णो देवी का तीर्थस्थल है, वहां शराब और मांसाहारी भोजन के सेवन और बिक्री पर पूरी तरह से बैन है। वीडियो सामने आने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया, और स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का मुद्दा उठाया गया।

धार्मिक नियमों की अनदेखी का आरोप

पुलिस के मुताबिक होटल प्रशासन ने पहले ही साफ कर दिया था कि कॉटेज सुइट में शराब और मांसाहारी भोजन की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद, वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि टेबल पर शराब रखी हुई है। आरोप है कि ओरी और उनके दोस्तों ने इन नियमों की अनदेखी करते हुए बैन हुई चीजों का सेवन किया।

यह भी पढ़ें:  जारी है छावा की दहाड़, महीनेभर से छाप रही पैसा ही पैसा!

सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए रियासी जिले के एसएसपी परमवीर सिंह ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रशासन का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर इस तरह का बिहेवियर बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे ताकि आने वाले दिनों में कोई भी व्यक्ति इस तरह के नियमों का उल्लंघन न कर सके।

यह भी पढ़ें: 14 साल बाद टूटी शादी, एक्टर पति से क्यों अलग हुईं टीवी एक्ट्रेस? अब किया खुलासा

First published on: Mar 17, 2025 11:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.