Varun Tej Blessed With Baby Boy: फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ समेत कई फिल्मों में नजर आ चुके फेमस तेलुगु एक्टर वरुण तेज पिता बन गए हैं. एक्टर की वाइफ लावण्या त्रिपाठी ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. इस गुड न्यूज को एक्टर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है. जैसे ही गुड न्यूज सोशल मीडिया पर आई तो सेलिब्रिटीज से लेकर फैंस तक कपल को पेरेंट्स बनने के लिए बधाई दे रहे हैं.
एक्टर ने पोस्ट के जरिए दी गुड न्यूज
एक्टर वरुण तेज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर न्यूबॉर्न बेबी बॉय की तस्वीर शेयर की है और इसी के साथ प्यार सा कैप्शन दिया है. एक्टर ने अस्पताल से फोटो शेयर की है, जिसमें लावण्या त्रिपाठी बेबी बॉय को गोद में लेकर बेड पर लेटी हुई हैं. एक्टर लावण्या के माथे पर किस कर रहे हैं. हालांकि फोटो में कपल ने बेबी बॉय का फेस रिवील नहीं किया है. पोस्ट के साथ वरुण तेज ने कैप्शन दिया, ‘हमारा नन्हा सा इंसान।’
यह भी पढ़ें: 49 साल के फेमस एक्टर ने किया शादी से तौबा, बच्चा करना बताया धरती पर बोझ!
सेलेब्स दे रहे कपल को बधाई
बता दें कि वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने आज 10 सितंबर को बेबी बॉय का वेलकम किया है. जैसे ही ये गुड न्यूज सोशल मीडिया पर आई तो कपल्स की बधाई का दौर शुरू हो गया. एक्ट्रेस श्रिया सरन, रकुल प्रीत सिंह, संदीप किशन, सामंथा रुथ प्रभु और मीनाक्षी चौधरी समेत कई सेलेब्स वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी को बधाई दे रहे हैं.
Welcome to the world, little one!
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) September 10, 2025
A hearty welcome to the newborn baby boy in the Konidela family.
Heartfelt congratulations to Varun Tej and Lavanya Tripathi on becoming proud parents.
So happy for Nagababu and Padmaja, who are now promoted to proud grandparents.
Wishing the… pic.twitter.com/TbBdZ37pRN
चिरंजीवी ने शेयर की फोटो
इसके अलावा तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी न्यूबॉर्न बेबी बॉय को हाथ में लेकर एक तस्वीर अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है. साथ में उन्होंने लिखा, ‘इस दुनिया में तुम्हारा वेलकम है, नन्हे! कोनिडेला फैमिली में न्यूबॉर्न बेबी का वेलकम.’ बता दें कि वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने साल 2023 में इटली के टस्कनी शादी की थी.