OG Box Office Collection Day 3: तेलुगुर पावर स्टार पवन कल्याण की ‘They Call Him OG’ इन दिनों सिनेमाघरों में खूब धूम मचा रही है. जिस तरह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही हैं. उसे देख ये कहना गलत नहीं होगा कि इस मूवी ने थिएटर की टिकट खिड़की पर कब्जा कर लिया है. फिल्म को आज रिलीज हुए 3 दिन हो गए. महज इन 3 दिनों की कमाई में ही पवन कल्याण की ‘OG’ ने अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘Jolly LLB 3’ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. चलिए जानते हैं कि ‘OG’ ने बॉक्स ऑफिस पर तक कुल कितने नोट छापे हैं।.
फिल्म ‘OG’ की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, पवन कल्याण की ‘They Call Him OG’ ने तीसरे दिन 18.50 का कलेक्शन किया. इसी के साथ मूवी ने भारत में अब तक में कुल 122 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. वहीं, फिल्म की ऑक्यूपेंसी की बात करें तो मूवी की कुल तेलुगु ऑक्यूपेंसी 42.08% रही, जिसमें सुबह के शो में 30.69%, दोपहर के शो में 47.34%, शाम के शो में 48.20%, और रात के शो में 0% रही.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या मलिक ने सलमान खान से मांगा बर्थडे गिफ्ट, भाईजान से मिला ये जवाब
170 करोड़ का आंकड़ा पार
इंडियन बॉक्स ऑफिस के अलावा फिल्म ‘OG’ ने वर्ल्डवाइड भी कमाल का प्रदर्शन किया है. भारत में 122 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 170 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. Sacnilk.com के अनुसार ‘ओजी’ ने अब तक वर्ल्डवाइड 171.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
‘OG’ ने तोड़ा ‘Jolly LLB 3’ का रिकॉर्ड
पवन कल्याण की ‘They Call Him OG’ ने अपनी इसी धुआंधार कमाई के साथ अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘Jolly LLB 3’ का रिकॉर्ड तोड़ कर दिया है. ‘OG’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस और वर्ल्डवाइड दोनों ही जगह कमाई के मामले में अक्षय-अरशद की ‘Jolly LLB 3’ के रिकॉर्ड को तोड़ा हैं. जहां ‘ओजी’ ने सिर्फ 3 दिन के अंदर भारत में 122 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 171.5 करोड़ रुपये कमाए है. वहीं Jolly LLB 3 ने भारत में अब तक 84 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 118 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया है.