Nitanshi Goel: बॉलीवुड में कई एक्टर्स ऐसे हैं जो अपनी पहचान बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। कुछ स्टारडम हासिल कर लेते हैं तो वहीं कुछ पूरी जिंदगी स्ट्रगल ही करते रहते हैं। आज हम जिस स्टार की बात करने जा रहे हैं उसने महज 17 साल की उम्र में स्टारडम हासिल कर लिया है। टीवी सीरियल से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी पहचान बनाने वाली ये एक्ट्रेस आज जिस मुकाम पर है वहां पहुंचने के लिए बहुत लंबा समय लगता है। अपने टैलेंट के दम पर एक्ट्रेस ने ये मुकाम हासिल किया है। जी हां हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि नितांशी गोयल हैं। आइए आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर करते हैं।
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की शुरुआत
नितांशी ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी। एक्ट्रेस ने इश्कबाज, पेशवा बाजीराव, नार्गाजुन- एक योद्धा में चुटकी, थपकी प्यार की, कर्मफल दाता शनि और डायन जैसे मोस्ट पॉपुलर शोज में काम किया है। वहीं नितांशी ने आयुष्मान खुराना की मूवी ‘विक्की डोनर’ में काम कर चुकी हैं। साथ ही नितांशी सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ में कैमियो किया था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss की क्यों गिरती जा रही TRP? लड़ाई-झगड़े के बाद भी शो बना बोर
आमिर खान की फिल्म ने बदली किस्मत
वहीं इसी साल नितांशी को आमिर खान और किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ में देखा गया था। एक्ट्रेस ने इस मूवी में लीड रोल में नजर आई थीं। उन्होंने ‘फूल कुमारी’ का किरदार निभा लोगों का दिल जीत लिया था। किरण राव के निर्देशन में बनी इस मूवी को भारत की तरफ से आस्कर के लिए भेजा गया है। इस मूवी ने 17 साल की नितांशी को रातों रात स्टार बना दिया।
टैलेंट के दम पर बनीं स्टार
एक्ट्रेस जब 9वीं क्लास में थी तब से इस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। मूवी में उनके किरदार फूल कुमारी ने उनकी किस्मत रातों रात चमका दी। नितांशी ने ये प्रूव कर दिखाया कि टैलेंट के साथ-साथ किस्मत का होना भी बहुत जरूरी है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके माता-पिता ने उनका करियर बनाने के लिए अपने करियर की कुर्बानी दे दी थी। इस मूवी में नितांशी के साथ-साथ प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन और छाया कदम मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फराह खान की अदालत में हुई घरवालों की सुनवाई, रजत को बाहर निकालने की दी धमकी