Celebrity Masterchef: सोनी लिव का सेलिब्रिटी कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रेटी मास्टरशेफ’ भले ही टीआरपी में खास कमाल नहीं दिखा पाया हो। मगर में ड्रामे की कोई कमी नजर नहीं आ रही है, हाल ही में तेजस्वी और अर्चना को लड़ते देखा गया था। टीवी की दुनिया के जाने-माने स्टार्स शो में अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाने के साथ शो में जजेस को भी इंप्रेस कर रहे हैं। इस बीच शो से चंदन प्रभाकर इविक्ट हो गए हैं और शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई है। इस बीच शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस निक्की तंबोली को बुरी तरह से रोते हुए देखा जा सकता है। चलिए बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ है, जिसकी वजह से निक्की इस तरह से रो रही हैं।
यह भी पढ़ें: ‘अब तो तलाक ले लो…’, Ankita Lokhande के प्यार पर Vicky Jain ने उठाया सवाल! गुस्साए फैंस
क्यों फूट-फूटकर रोईं निक्की तंबोली (Celebrity Masterchef)
‘सेलिब्रेटी मास्टरशेफ’ का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें निक्की तंबोली मुंह नीचे करके फूट-फूटकर रो रही हैं। निक्की अपने माथे पर हाथ रखकर रो रही हैं और उनके साइड में खड़े राजीव आदित्य उनको चुप कर रहा हैं। राजीव आदित्य उनसे कहते हैं, ‘तू रो रही। भाई मेरा तो बना ही नहीं है, तेरा बना तो है। अरे पागल है निक्की मेरा हाल देख। उसके बाद आदित्य अपनी डिश लेकर उनके साइड में रखते हैं और कहते है कि फर्क देख। तू रो मत यार.. तेरा अच्छा हुआ है।’
किस कंटेस्टेंट से सबसे नाखुश हैं राजीव?
इसके अलावा एक और प्रोमो क्लिप सामने आया था, जिसमें शेफ रणवीर बरार राजीव से सवाल करते हैं कि ऐसा कौन-सा कंटेस्टेंट है, जिससे आप सबसे ज्यादा नाखुश हैं? इस पर राजीव आदित्य कहते हैं कि वो निक्की से सबसे ज्यादा नाखुश हैं और उनकी बात को सुनकर निक्की उन पर भड़क जाती हैं और काफी कुछ सुना देती हैं। मगर अब लेटेस्ट प्रोमो को देखकर लग रहा है कि राजीव और निक्की के बीच सबकुछ ठीक हो गया है और वो अपनी दोस्त को चुप करा रहे हैं।
वाइल्ड कार्ड बनकर आए ये एक्ट्रेस
बता दें कि ‘सेलिब्रेटी मास्टरशेफ’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने एंट्री ली है। आयशा एक्टिंग के बाद कुकिंग शो में अपना हुनर दिखाने वाली हैं। आयशा ने अक्षय कुमार के साथ कई फिल्में की है और उनकी एक्टिंग का हर कोई मुरीद हुआ करता था।
यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam की सक्सेस पर हर्षवर्धन राणे को मिला बॉलीवुड का सपोर्ट, पोस्ट कर दे रहे बधाई