Saturday, 21 December, 2024

---विज्ञापन---

करीबी की मौत से उभर नहीं पा रहीं फेमस एक्ट्रेस, इंस्टा स्टोरी पर छलका दर्द

Nikki Tamboli Friend Shikha Dies: बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस के भाई के बाद अब उनके एक और करीबी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Nikki Tamboli
निक्की तंबोली

Nikki Tamboli Friend Shikha Dies: बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) फेम एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) के लिए इन दिनों बहुत बुरा समय चल रहा है। निक्की पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, हाल में उन्होंने अपनी भाई को खोया था। अब एक्ट्रेस के एक करीबी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। निक्की तंबोली ने सोशल मीडिया पर दुखद खबर साझा की है।

दोस्त का हुआ निधन 

निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) की खास दोस्त शिखा की मौत को अब चार दिन बीत चुके हैं और अभी भी एक्ट्रेस इस सदमे से उभर नहीं पाई हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दोस्त के साथ वीडियो शेयर की है और उसे याद करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आपकी अनुपस्थिति ने एक ऐसा शून्य छोड़ दिया है जिसे कोई भी चीज़ नहीं भर सकती। आपकी आत्मा को आंतरिक शांति मिले। मेरे दोस्त, तुम्हें शान्ति मिले।’ बता दें कि अपनी दोस्त से पहले साल 2021 में निक्की अपने भाई जतिन को खो चुकी हैं, अपने भाई के लिए ही उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो भी किया था।

निक्की का इमोशनल नोट

निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) को अपनी खास दोस्त शिखा की मौत पर कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट भी शेयर किया था। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘क्यों भगवान क्यों ?????? नहीं, नहीं, नहीं…। तुम मुझे छोड़कर इस तरह नहीं जा सकती। अब मैं चौबीसों घंटे किससे बात करूं…कौन संभालेगा मेरा, मेरे दिल की उदासी को…तुम्हें पता है मैं कभी भी खुल कर अपनी समस्याएँ और दुख किसी को नहीं बताती। वो सिर्फ तुम और तुम ही थे मेरा प्यार जिससे मैंने अपने सारे राज साझा किए जिनके बारे में मेरे बाकी दोस्तों को कभी पता नहीं चला कि हमारे बीच क्या कनेक्शन था। अब दिल की बात किससे कहूं।’

सदमे में निक्की तंबोली

निक्की तंबोली ने आगे लिखा, ‘इतनी जल्दी अलविदा कहना गलत लगता है। इसलिए इसके बजाय, मैं सिर्फ ‘आई लव यू’ कहूंगी और जानूंगी कि आप हमेशा मेरे साथ हैं। उस शख्स के लिए जिसने मुझे उस व्यक्ति के रूप में आकार देने में मदद की जो मैं आज हूं। परिवर्तन और विकास के समय में मेरे लिए जरूरी मित्र और विश्वासपात्र बनने के लिए धन्यवाद। आपका निधन बहुत जल्दी हो गया। मुझे आशा है कि आप शांति में हैं, आपकी याद आ रही है। जब दोस्ती मौत के जरिए हमारा साथ छोड़ देती है, तो हम जिंदगी में ठगा हुआ महसूस करते हैं। लाइफ में बनी दोस्ती मौत में टूट जाती है। हमने जो प्यार बांटा वह अटूट है।’

यह भी पढ़ें: Pankaj Tripathi के घर पसरा मातम, सड़क हादसे में जीजा की मौत बहन की हालत नाजुक

First published on: Apr 21, 2024 01:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.