टीवी इंडस्ट्री से अपनी पहचान बनाने वाली निकिता दत्ता अब बड़े पर्दे पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुकी हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म The Jewel Thief के प्रमोशन के दौरान निकिता ने खुलासा किया कि उनकी ये जर्नी आसान नहीं रही। उन्होंने बताया कि टीवी की दुनिया से फिल्मों तक का सफर तय करना उनके लिए एक बड़ा चैलेंज था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। निकिता ने बताया कि टीवी ने उन्हें पहचान दी, लेकिन फिल्मों में खुद को साबित करने के लिए उन्होंने अपने हुनर और मेहनत पर भरोसा रखा। The Jewel Thief में उनके किरदार को लेकर दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, “मुझे शुरुआत से ही फिल्मों में काम करने का सपना था। टीवी ने मुझे ग्रूम किया, लेकिन मुझे पता था कि मुझे फिल्म इंडस्ट्री में खुद को अलग तरह से प्रूव करना होगा।”
निकिता ने ये भी बताया कि उन्होंने ऑडिशन दर ऑडिशन दिए और कई बार रिजेक्शन का सामना किया, लेकिन हर बार वो और मजबूत होकर उभरीं। The Jewel Thief में उनका अभिनय इस बात का सबूत है कि मेहनत और धैर्य से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: पियर्स मॉर्गन के शो में रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर क्यों मचा बवाल? लोगों ने बताया-फेक एक्सपर्टीज