Delhi Crime 3 teaser: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ के तीसरे सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में अब ‘दिल्ली क्राइम’ के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है, नेटफ्लिक्स ने ‘दिल्ली क्राइम’ के तीसरे सीजन का टीजर आउट कर दिया है। ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ का धमाकेदार टीजर जारी हो गया है और इस बार DCP वर्तिका चतुर्वेदी का सामना एक खलनायिका से होने वाला है। जी हां, ‘दिल्ली क्राइम 3’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने बतौर विलेन एंट्री मारी है, जिनका अंदाज काफी अलग इस बार फैंस को देखने को मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: Rozlyn Khan को मिली जान से मारने की धमकियां, हिना खान के कैंसर को बताया था दिखावा
‘दिल्ली क्राइम 3’ टीजर आउट
नेटफ्लिक्स ने अपनी हिट सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ के तीसरे सीजन का अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज किया है, जिसमें नए सीजन की स्टारकास्ट लेकर कहानी का खुलासा हो गया है। एक बार फिर DCP वर्तिका चतुर्वेदी के रोल में शेफाली शाह का दमदार अंदाज दिखा है और उनके साथ ही उनकी टीम के राजेश तैलंग और रसिका दुग्गल भी टीजर वीडियो में दिखे हैं। इन तीनों के अलावा इस सीरीज में एक नई एंट्री हुई है, जिसने सीरीज को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है।
खलनायिका बनीं एक्ट्रेस हुमा कुरैशी
‘दिल्ली क्राइम’ के अबतक दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब इस पॉपुलर सीरीज का तीसरा सीजन आ रहा है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की भी एंट्री हो गई है। हुमा को अबतक महारानी बनकर तो सीरीज में आपने देखा होगा, लेकिन इस बार वो विलेन के रोल में दिखाई देंगी। छोटे से टीजर में हुमा कुरैशी ने अपने किरदार को लेकर इतनी हिंट दे दी है, इस बार वो लोगों को हैवानियत का नया चेहरा दिखाएंगी।
नए केस को सुलझाएंगी शेफाली
जहां पहले सीजन में रेप केस और दूसरी में मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाती दिखाई देने वाली DCP वर्तिका चतुर्वेदी उर्फ शेफाली शाह इस बार एक नए केस को सॉल्व करेंगी। टीजर को देखकर कहानी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की लग रही है। टीजर वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे नॉर्थ-ईस्ट की लड़कियों को जबरन खरीदने-बेचने का गोरखधंधा चल रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होने वाला है कि इस ह्यूमन ट्रैफिकिंग को कैसे DCP वर्तिका चतुर्वेदी रोकती हैं।
यह भी पढ़ें: ‘तुम हमेशा याद आओगे..’ Kabali प्रोड्यूसर के निधन से टूटी एक्ट्रेस, पोस्ट में उमड़ा दर्द