Comedy Movie: बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक एक से बढ़कर एक कॉमेडी फिल्में बन चुकी हैं। कुछ महीने पहले ब्रोमांस रिलीज हुई थी, जिसे बहुत लोगों ने पसंद किया था। अब एक और फिल्म रिलीज हुई है, जाे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है। यही नहीं इस फिल्म को लोगों के काफी अच्छे व्यूज मिल रहे हैं। 2 घंटे 30 मिनट की इस फिल्म में आपको कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन सब कुछ देखने को मिलेगा। इसे देखने के बाद आप एक बार को बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म भी भूल जाएंगे।
नेटफ्लिक्स पर काफी वक्त से कर रही ट्रेंड
जिस फिल्म के बारे में यहां बात हो रही है, उसका नाम मारीसन है। ये तमिल फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। चार हफ्ते बाद 22 अगस्त को इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया गया था। फिल्म में एक्टर फहद फाजिल और वदिवेलु लीड रोल में हैं। इसे तमिल के अलावा हिंदी, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में स्ट्रीम किया गया है।
IMDb पर मिली है जबरदस्त रेटिंग
फिल्म मारीसन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के बाद से टॉप 10 लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है। ये लगातार पांचवें नंबर पर ट्रेंड कर रही है। यही नहीं इसे IMDb पर 7.9 की रेटिंग दी गई है। फिल्म में जबरदस्त ह्यूमर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे देखने के बाद आप भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि आखिर ऐसा कैसे और क्यों हो गया?
यह भी पढ़ें: 5 एक्टर्स ने इस फिल्म को ठुकराया, फिर जिसके हाथ लगी उसकी चमक गई किस्मत
मारीसन फिल्म की कहानी
फिल्म मारीसन की कहानी पूरी तरह से एक रोड पर फिल्माई गई है। फहद फाजिल ने एक ठग का किरदार प्ले किया है। फिल्म में एक बूढ़ा इंसान है, जिसे भूलने की बीमारी होती है। दोनों की मुलाकात सड़क पर होती है। चूंकि बूढ़े इंसान के पास में लाखों रुपये होते हैं। ऐसे में फहद उसे ठगने का प्लान बनाता है। ट्विस्ट तब आता है जब फहद को पता चलता है कि आखिर वो बूढ़ा इंसान कौन है। इसके बाद सब कुछ बदल जाता है।