Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

Netflix ने 481 करोड़ में खरीदे रॉम-कॉम फिल्म के राइट्स, Prime Video को छोड़ा पीछा

Netflix Wins: हॉलीवुड स्टार नताली पोर्टमैन की आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के स्ट्रीमिंग राइड्स नेटफ्लिक्स ने हासिल कर लिए हैं, जिसके लिए उन्होंने एक मोटी रकम चुकाई है। जबकि इस डील के लिए वार्नर ब्रदर्स, अमेज़न, एप्पल और नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियों के बीच बोली लगाने की होड़ मच गई थी।

Netflix natalie portman
Netflix natalie portman

Netflix Wins: ओटीटी प्लेटफॉर्म का नेटफ्लिक्स एक बड़ा नाम बन गया है, जिस पर हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम होती है। नेटफ्लिक्स ने एक बड़ी जंग जीत ली है, जिसमें उन्होंने वार्नर ब्रदर्स, एप्पल और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे तमाम प्लेटफॉर्म्स को पछाड़ दिया है। हॉलीवुड स्टार नताली पोर्टमैन की आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के स्ट्रीमिंग राइड्स नेटफ्लिक्स ने हासिल कर लिए हैं, जिसके लिए उन्होंने एक मोटी रकम चुकाई है।

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में शूट कर रहीं Kiara Advani, सेट पर हुईं स्पॉट, चेहरे पर दिखा अलग ही नूर

नेटफ्लिक्स ने की सबसे बड़ी डील! (Netflix Wins)

जी हां, मशहूर एक्ट्रेस नताली पोर्टमैन की अपकमिंग फिल्म ‘गुडसेक्स’ पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। डेडलाइन की मानें तो, आखिरीकार ‘गुडसेक्स’ के स्ट्रीमिंग राइ़ट्स के लिए नेटफ्लिक्स ने 55 मिलियन डॉलर यानी 481 करोड़ रुपये में दुनियाभर में डील लॉक कर ली है। इस डील के लिए वार्नर ब्रदर्स, अमेज़न, एप्पल और नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियों के बीच बोली लगाने की होड़ मच गई थी।

‘गुडसेक्स’ के नेटफ्लिक्स ने खरीदे राइट्स

बता दें कि यह मार्केट में अब तक की सबसे बड़ी डील में से एक है। हालांकि ये डील साल 2022 में ‘ए मैन कॉल्ड ऑटो'(A Man Called Otto) से पीछे है, जिसे सोनी ने 60 मिलियन डॉलर में खरीदा था। ‘गुडसेक्स’ में ऑस्कर विनर एक्ट्रेस नताली पोर्टमैन हैं और इसे गोल्डन ग्लोब विजेता लीना डनहम ने लिखा और निर्देशित किया है। मगर अब फैंस यह जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि इस फिल्म को थियेटर या फिर सीधे ओटीटी पर स्ट्रीम करेंगे।

क्या है ‘गुडसेक्स’ की कहानी

‘गुडसेक्स’ का निर्माण पोर्टमैन और सोफी मास अपनी प्रोडक्शन कंपनी माउंटेनए और लीना डनहम और माइकल कोहेन अपने गुड थिंग गोइंग बैनर के द्वारा किया जा रहा है। लीड एक्ट्रेस को फाइनल हो गई है, लेकिन इस फिल्म के दो मैन लीड एक्टर्स की तलाश अभी जारी है। डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गुडसेक्स’ एक 40 की उम्र पार कर रही एक सक्सेफुल कपल्स थेरेपिस्ट एली की कहानी है,जो लंबे असफल रिलेशनशिप के बाद जबरदस्ती डेटिंग की दुनिया में वापस धकेल दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: Kannappa Teaser : प्रभास-अक्षय की ‘कन्नपा’ का टीजर आउट, देख क्या बोली पब्लिक?

First published on: Mar 01, 2025 03:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.